हॉलीवुड एक्ट्रेस स्टेला स्टीवंस का लॉस एंजिल्स में निधन हो गया है। एक्ट्रेस ने 84 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। स्टेला स्टीवंस के बेटे, एक्टर-निर्देशक-निर्माता एंड्रयू स्टीवंस ने उनके निधन की जानकारी दी है। एक्ट्रेस के निधन के बाद फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है।
20 Feb, 2023 10:41 AMमुंबई. हॉलीवुड एक्ट्रेस स्टेला स्टीवंस का लॉस एंजिल्स में निधन हो गया है। एक्ट्रेस ने 84 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। स्टेला स्टीवंस के बेटे, एक्टर-निर्देशक-निर्माता एंड्रयू स्टीवंस ने उनके निधन की जानकारी दी है। एक्ट्रेस के निधन के बाद फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है।

एक्ट्रेस की दोस्त और मैनेजर मारिया कैलाबेरी ने स्टेला के निधन पर कहा- 'स्टेला के साथ काम करना एक सम्मान और सौभाग्य की बात थी। वह सबसे अद्भुत और प्रतिभाशाली लोगों में से एक थीं।'

ब्रूस कुलिक ने भी सोशल मीडिया पर स्टोला के निधन की घोषणा करते हुए लिखा- 'महान अभिनेत्री स्टेला स्टीवंस, मेरे भाई की साथी का आज सुबह एक लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वह आखिरकार आज बॉब के साथ फिर से मिल गई हैं। उन्होंने कई ऐसी फिल्मों में काम किया है जो मुझे पसंद हैं। मेरे और मेरे परिवार के लिए उन्हें व्यक्तिगत रूप से जानना बहुत खास था।'

बता दें स्टेला लंबे वक्त से बीमार चल रही थी। उनका लगातार इलाज भी जारी था। एक्ट्रेस के बेटे ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उनकी मां उनकी मृत्यु से पहले वह लंबे वक्त से अल्जाइमर नाम की बीमारी से पीड़ित थीं।