एक्टर इमरान खान ने काफी लंबे समय से बॉलीवुड इंडस्ट्री से ब्रेक ले रखा है और लाइमलाइट से भी दूर रहते हैं। हालांकि, अब हाल ही में उन्होंने एक पोस्ट से फैंस को तोहफा दिया है। एक्टर जल्द ही इंडस्ट्री में कमबैक करने जा रहे हैं।
11 Aug, 2023 05:54 PMबॉलीवुड तड़का टीम. एक्टर इमरान खान ने काफी लंबे समय से बॉलीवुड इंडस्ट्री से ब्रेक ले रखा है और लाइमलाइट से भी दूर रहते हैं। हालांकि, अब हाल ही में उन्होंने एक पोस्ट से फैंस को तोहफा दिया है। एक्टर जल्द ही इंडस्ट्री में कमबैक करने जा रहे हैं।

दरअसल, बीते दिनों फैंस सोशल मीडिया पर इमरान से कमबैक करने की रिक्वेस्ट कर रहे थे। ऐसे में एक्टर ने इंस्टाग्राम के नए फीचर थ्रेड्स का स्क्रीनशॉट शेयर कर लिखा- 'मैं आपको सुनता हूं और मैं इस पर काम कर रहा हूं। इतने समय तक मेरा इंतजार करने के लिए शुक्रिया।’ इमरान के इस थ्रेड पर एक फैन ने रिएक्ट करते हुए लिखा- हम लक 2 चाहते हैं।'

इंस्टाग्राम पर अपने फैन के रिस्पॉन्स का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए इमरान ने लिखा- 'मुझे लगता है कि थ्रेड्स पर पोस्ट करने के लिए मुझे यही मिला है।'

बता दें, इमरान खान ने अपने फिल्म ‘जाने तू या जाने ना से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। वहीं, साल 2015 में वह आखिरी बार फिल्म कट्टी-बट्टी में नजर आए थे। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी और इमरान ने लंबे समय के लिए फिल्मी पर्दे से ब्रेक ले लिया। 2018 के बाद से इमरान सोशल मीडिया पर भी ज्यादा एक्टिव नहीं रहते। गुरुवार को उन्होंने 5 साल बाद इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने अपने फैंस को जानकारी दी कि वह जल्द ही बॉलीवुड में कमबैक कर रहे हैं।