main page

सूरज पंचोली पर फिर भड़का जिया की मां का गुस्सा, कहा- 'केस जीतने के बाद उसने मिठाई बांटी, ये दिखाता कि वो कितना निर्दयी है'

Updated 11 May, 2023 05:00:45 PM

10 साल पुराने जिया खान सुसाइड मामले में एक्टर सूरज पंचोली को राहत मिल गई है। 28 अप्रैल को सीबीआई कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए एक्टर को बरी कर दिया था। इस केस से निजात पाने के बाद सूरज मीडिया को मिठाई बांटकर खुशी मनाते नजर आए थे। वहीं, जिया की मां राबिया खान का गुस्सा अभी भी खत्म नहीं हुआ है। उन्होंने हाल ही में एक स्टेटमेंट में कहा कि कोर्ट में सूरज का बरी हो जाना पूरी न्यायिक प्रक्रिया का मजाक है।

बॉलीवुड तड़का टीम. 10 साल पुराने जिया खान सुसाइड मामले में एक्टर सूरज पंचोली को राहत मिल गई है। 28 अप्रैल को सीबीआई कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए एक्टर को बरी कर दिया था। इस केस से निजात पाने के बाद सूरज मीडिया को मिठाई बांटकर खुशी मनाते नजर आए थे। वहीं, जिया की मां राबिया खान का गुस्सा अभी भी खत्म नहीं हुआ है। उन्होंने हाल ही में एक स्टेटमेंट में कहा कि कोर्ट में सूरज का बरी हो जाना पूरी न्यायिक प्रक्रिया का मजाक है।


राबिया खान ने कहा कि मैंने सूरज पंचोली के खिलाफ सारे सबूत पुलिस और सीबीआई को सौंपे थे लेकिन उसे कभी अदालत के सामने पेश नहीं किया गया। 

 

केस पर जीत का जश्न मनाने के लिए सूरज को खरी-खोटी सुनाते हुए जिया की मां ने कहा, ट्रायल जीतने के बाद उसने कोर्ट परिसर में मिठाई बांटी। ऐसा करना उसकी निर्दयता को दिखाता है। उसे एक दिन अपने किए पर पछताना पड़ेगा। मैंने तो अब शांति बना ली है, अब मेरी बेटी को न्याय ऊपर वाला ही दिलाएगा।

 


रबिया ने अपने बयान में कहा, 'ये केस शुरुआत से ही गलत दिशा में था। ये केस शुरुआत से मर्डर का लग रहा था। सूरज इसमें आरोपी था। पुलिस ने उसे आरोपी कैसे बना दिया जब उसके खिलाफ कोई सबूत ही नहीं थे। मैंने सीबीआई को जो भी सबूत मुहैया कराए उससे साफ लग रहा था कि ये मामला सुसाइड का नहीं बल्कि मर्डर का है। फोरेंसिक रिपोर्ट भी मर्डर का ही इशारा कर रही थी। इन 10 सालों में पुलिस और सीबीआई को एक भी सबूत नहीं मिला।'


राबिया ने कहा, 'ट्रायल के दौरान मुझे महसूस हुआ कि आरोपी और सीबीआई दोनों ने समझौता कर लिया है। इसकी कारण ये है कि उन्होंने कभी भी मौत की असल वजह को सामने नहीं लाया। मैं अभी भी कहती हूं कि जिया की मौत कैसे हुई, ये अभी कन्फर्म नहीं हो पाया है।


राबिया ने अपने स्टेटमेंट में आगे कहा, 'सूरज ने अपने दांतों से झूठ बोला है और दोनों एजेंसियों ने उसके झूठ में उसका साथ दिया है। मेरी बेटी जो अब इस दुनिया में नहीं है उसे ही झूठा बता दिया गया। दोनों एजेंसियों को उसे दोष देकर निकल जाना काफी आसान था। न केवल मां के रूप में बल्कि एक महिला के रूप में भी मैं निराश महसूस कर रही हूं, क्योंकि जिस व्यवस्था से हम अपनी रक्षा और न्याय की उम्मीद करते हैं वही फेल हो गया। उन्होंने अपने सिस्टम का ही मजाक बना दिया।'

 

बता दें, जिया खान ने 3 जून 2013 को मुंबई के अपने फ्लैट में सुसाइड किया था। घटना के 10 साल बाद 28 अप्रैल 2023 को इस पर फैसला आया। CBI की स्पेशल कोर्ट ने इस केस में सूरज पंचोली को बरी कर दिया। कोर्ट ने फैसले में कहा, 'आपके खिलाफ सबूत काफी नहीं हैं, इसलिए बरी किया जाता है।'


 

 

Content Writer: suman prajapati

Jiah KhanmotherRabia KhanangrySooraj PancholiBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsBollywood Celebrity NewsEntertainment

loading...