अतरंगे फैशन सेंस को लेकर सुर्खियों में रहने वाली उर्फी जावेद ड्रेसेस के साथ नित नए एक्सपेरीमेंट करती हैं। कभी वह कंघियों से बनीं ड्रेस पहनकर आ जाती हैं तो कभी फोटोज ही बदन पर चिपका लेती है। वहीं कई बार वह बिलकुल ही कम कपड़ों में आ जाती हैं। उनके नए लुक देख यूजर्स उन्हें खूब ट्रोल करते हैं, लेकिन एक्ट्रेस को किसी की ट्रोलिंग का रत्ती भी फर्क नहीं पड़ता। वहीं अब हॉलीवुड एक्ट्रेस जुलिया फॉक्स भी उर्फी जावेद के राह पर चलती दिखीं हैं। उन्होंने भी अतरंगी क्वीन की तरह लुक कैरी किया और न्यू यॉर्क की सड़
09 Sep, 2023 04:11 PMबॉलीवुड तड़का टीम. अतरंगे फैशन सेंस को लेकर सुर्खियों में रहने वाली उर्फी जावेद ड्रेसेस के साथ नित नए एक्सपेरीमेंट करती हैं। कभी वह कंघियों से बनीं ड्रेस पहनकर आ जाती हैं तो कभी फोटोज ही बदन पर चिपका लेती है। वहीं कई बार वह बिलकुल ही कम कपड़ों में आ जाती हैं। उनके नए लुक देख यूजर्स उन्हें खूब ट्रोल करते हैं, लेकिन एक्ट्रेस को किसी की ट्रोलिंग का रत्ती भी फर्क नहीं पड़ता। वहीं अब हॉलीवुड एक्ट्रेस जुलिया फॉक्स भी उर्फी जावेद के राह पर चलती दिखीं हैं।

जुलिया ने भी अतरंगी क्वीन की तरह लुक कैरी किया और न्यू यॉर्क की सड़कों पर स्पॉट होकर सबको हैरान कर दिया। जुलिया फॉक्स की ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।

सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि जुलिया फॉक्स ब्लैक लैदर की घड़ियों से बना क्रॉप टॉप पहना है, जिसमें उनके क्लीवेज साफ नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने घड़ियों वाली मिनी स्कर्ट पहनी है और पीछे ब्लैक श्रग कैरी किया है। जुलिया का ये अजीबो-गरीब लुक देख फैंस काफी हैरान हो रहे हैं।

बता दें, इससे पहले उर्फी जावेद भी घड़ियों से बनीं स्कर्ट पहन मुंबई में स्पॉट हो चुकी हैं। वह हमेशा अपने नए लुक से फैंस को हैरान कर देती हैं।