main page

कोई उठा रहा है कचरा तो कोई बेच रहा है चाय,लॉकडाउन ने खराब की सलमान-आयुष्मान संग काम कर चुके एक्टर्स

Updated 12 June, 2020 02:08:20 PM

कोरोना वायरस की वजह हुआ लाॅकडाउन फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के लिए सबसे बुरा दौर लेकर आया है। दो महीनों से शूटिंग ठप पड़ने के कारण कई स्टार्स और जूनियर आर्टिस्ट को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। यहां तक की कुछ आर्टिस्ट सब्जी और चाय बेच रहे हैं। वहीं, कुछ कचरा साफ कर रहे हैं।

मुंबई: कोरोना वायरस की वजह हुआ लाॅकडाउन फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के लिए सबसे बुरा दौर लेकर आया है। दो महीनों से शूटिंग ठप पड़ने के कारण कई स्टार्स और जूनियर आर्टिस्ट को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। यहां तक की कुछ आर्टिस्ट सब्जी और चाय बेच रहे हैं। वहीं, कुछ कचरा साफ कर रहे हैं। 

Bollywood Tadka

नवभारत टाइम्स अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान की फिल्म सुल्तान में काम कर चुके जूनियर आर्टिस्ट हसन इन दिनों मुंबई में 200 रुपए दिहाड़ी पर बीएमसी की कचरे की गाड़ी चला रहे हैं। हसन ने बताया 'काम बंद होने के बावजूद दो महीने तक किसी तरह गुजारा किया था। आखिर में घर चलाने के लिए मैं बीएमसी में कॉन्ट्रैक्ट पर कचरे की गाड़ी चला रहा हूं। मेरे दोस्त ऐसी ही अपनी जिंदगी काट रहे हैं। कोई गार्ड का काम कर रहा है तो कोई अस्पताल में काम कर रहा है।'

Bollywood Tadka

चाय बेचने को मजबूर

सलमान खान के आइकॉनिक गाने मुन्नी बदनाम हुई में नजर आ चुके जूनियर आर्टिस्ट महादेव सत्यदेव तेवरे और उनके बेटे निखिल महादेव तेवरे मुंबई में चाय की टपरी लगा रहे हैं। निखिल विद्युत जामवाल की फिल्म कमांडो 3 में नजर आ चुके हैं।  निखिल नेकहा- 'मैं और मेरे पापा दोनों ही जूनियर आर्टिस्ट हैं। हमसे कहा गया कि सलमान खान पैसे दे रहे हैं, लेकिन हमारे अकाउंट में पैसे नहीं आए हैं। लोग कहते हैं कि प्रॉसेस चल रहा है। हम चाई की टपरी लगा रहे हैं और मेरा भाई छतरी बेच रहा है।'

Bollywood Tadka

सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म 'सोन चिरैया' में काम कर चुके सोलंकी दिवाकर फल बेच रहे हैं। बता दे कि सोलंकी पिछले 8-10 साल से नई दिल्ली के ओखला मंडी जाकर फल लाते हैं और उन्हें बेचकर घर का खर्च चलाते हैं। एक्टिंग का काम रोज-रोज नहीं मिलता, इसलिए फल बेचने का काम करना पड़ता है। फल बेचकर जो कमाई होती है उसी से वह घर का किराया, बच्चों की फीस और अन्य काम करते हैं।

Bollywood Tadka

एएनआई से बातचीत में सोलंकी ने बताया कि लॉकडाउन में शूटिंग का काम रुकने के कारण उन्हें घर चलाने में बहुत परेशानी आ रही थी। घर का किराया भरना था, बच्चों की फीस भी थी तो इसलिए उन्होंने फिर से फल बेचना शुरू कर दिया। उन्होंने आगे बताया कि वह ऋषि कपूर के साथ भी एक फिल्म में काम करने वाले थे। लेकिन लॉकडाउन के कारण शूटिंग रुक गई और इसी बीच ऋषि कपूर का भी निधन हो गया। सोलंकी ने 'तितली' और 'कड़वी हवा' जैसी फिल्मों में भी काम किया है। 

Bollywood Tadka

दान भरोसे कट रही जिंदगी

दो दशक से इंडस्ट्री में बतौर जूनियर आर्टिस्ट ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर अपनी तकलीफ शेयर करते हुए कहा-'मेरे तीन बच्चे हैं। मेरी उम्र पचास के आसपास है। ऐसे में, मैं कहां नया काम ढूंढ़ूं। हमारा घर तो लोगों की मदद और दान से ही चल रहा है। बिल्डिंग के सेठ लोगों ने मदद की। कुछ दोस्तों ने उधार दिया। लोगों से राशन की मदद मिली। हमारा बाकी काम तो चल जाता है, लेकिन मेरे बच्चों की पढ़ाई मुश्किल में पड़ गई है। मेरी बेटी का 10वीं है, उसकी ऑनलाइन क्लास की फीस 1000 रुपए है, मैंने तो पढ़ाई छुड़ाने को बोल दिया, पर मैं दिल से चाहता हूं कि चाहे भीख मांगना पड़े, लेकिन अपने बच्चे को कम से कम दसवीं तो कराऊं। हमने सुना कि सलमान खान, यशराज और कई एक्टर्स ने पैसे दिए, लेकिन वह हम तक पहुंचे ही नहीं। मैं बोलता नहीं क्योंकि डरता हूं कि अगर कुछ बोला तो कहीं आगे काम न मिले। सरकार को हमारी मदद करनी चाहिए और 1000-2000 रुपए महीने देने चाहिए,क्योंकि मेरे कई जूनियर आर्टिस्ट भाइयों की हालत तो और ज्यादा खराब है।'


 

: Smita Sharma

junior artistselling teaworkingdriverbmcfacingworst situationlockdownsalman khanvidyut jamwalBollywoodBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsCelebrity

loading...