main page

स्मृति ईरानी के पेड पीरियड्स लीव वाले बयान के सपोर्ट में आई कंगना, बोलीं- ये कोई बाधा नहीं, इसलिए छुट्टी की जरूरत नहीं

Updated 15 December, 2023 01:20:09 PM

पूर्व एक्ट्रेस और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने हाल ही में पेड पीरियड्स लीव पॉलिसी पर बड़ा बयान दिया। उनका कहना है कि पीरियड्स कोई रुकावट नहीं है और इसके लिए महिलाओं को पेड लीव लेने की कोई जरूरत नहीं है। वही, स्मृति के इस बयान का एक्ट्रेस कंगना रनौत ने सपोर्ट किया है और अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक लं

बॉलीवुड तड़का टीम. पूर्व एक्ट्रेस और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने हाल ही में पेड पीरियड्स लीव पॉलिसी पर बड़ा बयान दिया। उनका कहना है कि पीरियड्स कोई रुकावट नहीं है और इसके लिए महिलाओं को पेड लीव लेने की कोई जरूरत नहीं है। वही, स्मृति के इस बयान का एक्ट्रेस कंगना रनौत ने सपोर्ट किया है और अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक लंबा चौड़ा नोट लिखा है।

 

कंगना रनौत ने स्मृति ईरानी के पेड पीरियड्स लीव वाले बयान का समर्थन करते हुए लिखा- वर्किंग महिला एक मिथ है। मानव इतिहास में कोई ऐसी महिला है ही नहीं जो कामकाजी ना हो। खेतों में काम करने से लेकर घर संभालने और बच्चों को पालने तक, महिलाएं हमेशा से काम करती आई हैं। इस दौरान परिवार, समाज या देश के प्रति उनकी जिम्मेदारी में भी कभी कोई आड़े नहीं आया है।

Bollywood Tadka


कंगना ने आगे लिखा, 'जब तक ये किसी भी महिला के लिए कोई स्पेशल मेडिकल कंडीशन न हो, महिलाओं को पीरियड्स के लिए पेड लीव की जरूरत नहीं है। आप प्लीज इस बात को समझें। ये पीरियड्स किसी तरह की बीमारी या फिर कोई रुकावट नहीं है।'

 

क्या बोलीं स्मृति ईरानी

बता दें कि स्मृति ईरानी ने राज्यसभा में पीरियड लीव मामले में कहा था कि 'पीरियड्स महिलाओं के लिए कोई बाधा नहीं है। यह उनके लाइफ की जर्नी का एक हिस्सा है। वहीं अब वर्किंग वुमन के नाम पर पीरियड्स को लेकर छुट्टी लेने की बात बेमतलब है। हमें ऐसे मुद्दे नहीं उठाने चाहिए जिसमें महिलाओं को बराबरी के अधिकार से वंचित रहना पड़े। पीरियड्स की छुट्टी से वर्कफोर्स में महिलाओं के खिलाफ भेदभाव हो सकता है।' 
 

 

Content Writer: suman prajapati

Kangana RanautsupportSmriti Iranistatementpaid period leaveBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsBollywood Celebrity NewsEntertainment

loading...