एक्ट्रेस ने करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को लेकर कुछ ऐसा रिएक्ट किया है।
31 Jul, 2023 10:08 AMमुंबई। बॉलीवुड की धाकड़ एक्ट्रेस कंगना रनौत से पंगा लेना कोई आसान बात नहीं हैं। एक्ट्रेस बहुत ही स्ट्रांग है और अपने प्वाइंट ऑफ व्यू को लोगों के सामने रखने से बिलकुल भी घबराती नहीं हैं। ऐसे में एक्ट्रेस इन दिनों कई नए खुलासे कर रहीं हैं। कंगना ने हाल ही में रणबीर कपूर और आलिया की शादी को लेकर भी बहुत कुछ पोस्ट किया था और अब एक्ट्रेस ने करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को लेकर कुछ ऐसा रिएक्ट किया है।

करण जौहर के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ बॉक्स ऑफिस पर खूब नोट छाप रही है। फिल्म को रिलीज हुए तीन दिन हुए हैं और ये 50 करोड़ का आंकड़ा पार करने के बहुत नजदीक पहुंच चुकी है। ऐसे में अब कंगना ने फिल्म की सक्सेस पर सवाल खड़े कर रहीं हैं।
करण जौहर पर निशाना साधते हुए कंगना ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए ये दावा किया है कि करण पेड पीआर ते जरिए अपनी फिल्म के अच्छे रिव्यू छपवाते है। इसी के साथ एक्ट्रेस ने करण की एक वीडियो भी पोस्ट की है, जिसमें करण ये कहते नजर आ रहें हैं कि ‘नंबर्स बदले जा सकते हैं और पैसे देकर कुछ भी बदलवाया जा सकता है।’