एक्ट्रेस करीना कपूर हर त्योहार को अपने परिवार के साथ धूमधाम से सेलिब्रेट करती है। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने परिवार के साथ ईस्टर सेलिब्रेट किया है, जिसकी तस्वीरें करीना ने सोशल मीडिया पर शेयर भी की हैं, जो काफी पसंद की जा रही हैं।
10 Apr, 2023 11:18 AMमुंबई. एक्ट्रेस करीना कपूर हर त्योहार को अपने परिवार के साथ धूमधाम से सेलिब्रेट करती है। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने परिवार के साथ ईस्टर सेलिब्रेट किया है, जिसकी तस्वीरें करीना ने सोशल मीडिया पर शेयर भी की हैं, जो काफी पसंद की जा रही हैं।

तस्वीरों में तैमूर अली खान, जेह अली खान, इनाया खेमू और सैफ अली खान नजर आ रहे हैं। वहीं करिश्मा कपूर का बेटा कियान भी तस्वीरों में दिखाई दे रहे हैं। सभी सिर पर कागज से बनी कैप पहन कर पोज दे रहे है और काफी खुश नजर आ रहे हैं। करीना कपूर तस्वीरों में कहीं भी दिखाई नहीं दे रही है। तस्वीरें शेयर करते हुए करीना ने लिखा- 'मेरे ईस्टर बन्नी। सभी को हैप्पी ईस्टर। खजाना ढूंढते रहिए हमेशा।' फैंस इन तस्वीरों को खूब लाइक कर रहे हैं।

काम की बात करें तो करीना बहुत जल्द फिल्म 'द क्रू' में नजर आने वाली है। इस फिल्म में एक्ट्रेस के साथ दिलजीत दोसांझ नजर आएंगे। इसके अलावा एक्ट्रेस हंसल मेहता और सुजॉय घोष के साथ काम कर रही है।
