एक्ट्रेस कियारा आडवाणी बॉलीवुड की मोस्ट ब्यूटीफुल एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जो अक्सर अपने लुक्स से फैंस का चैन चुराती हैं। यूं तो कियारा हर लुक में बेहद किलर लगती हैं, लेकिन जब वह साड़ी पहन फैंस के सामने आती हैं तो एक नजर में ही फैंस को कायल कर लेती हैं। बीते शुक्रवार एक्ट्रेस को टीवी शो द कपिल शर्म
10 Jun, 2023 10:28 AMबॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस कियारा आडवाणी बॉलीवुड की मोस्ट ब्यूटीफुल एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जो अक्सर अपने लुक्स से फैंस का चैन चुराती हैं। यूं तो कियारा हर लुक में बेहद किलर लगती हैं, लेकिन जब वह साड़ी पहन फैंस के सामने आती हैं तो एक नजर में ही फैंस को कायल कर लेती हैं। बीते शुक्रवार एक्ट्रेस को टीवी शो द कपिल शर्मा के सेट के बाहर स्पॉट किया गया, जहां वह अपने साड़ी लुक से एक बार फिर फैंस को इम्प्रेस करती नजर आईं।

लुक की बात करें तो कियारा आडवाणी इस दौरान पिंक साड़ी में कतई कहर लगीं।

व्हाइट ब्लाउज के साथ पिंक साड़ी में एक्ट्रेस की ब्यूटी देखते ही बन रही है। इसके साथ उन्होंने कानों में बड़े-बड़े झूमके पहन रखे हैं और बालों की पोनी बनाई हुई है।

यानी ओवरऑल लुक में सारा बेहद गॉर्जियस लग रही हैं और कैमरे के सामने एक प्यारी स्माइल के साथ जबरदस्त पोज दे रही हैं।

बता दें, कियारा आडवाणी द कपिल शर्मा के शो के सेट पर अपनी अपमकिंग फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' का प्रमोशन करने पहुंची थी। इस फिल्म में वह एक्टर कार्तिक आर्यन के साथ नजर आएंगी और यह फिल्म 29 जून को पर्दे पर रिलीज हो रही है।
