main page

यौन शोषण का आरोप लगने के बाद 'YRF' ने बिजनेस हेड आशीष पाटिल को किया टर्मिनेट

Updated 16 October, 2018 04:47:37 PM

बॉलीवुड इंडस्ट्री में इन दिनों मीटू मूमेंट की लहर चल पड़ी है। इस मूमेंट के तहत कई अभिनेत्रियों ने अपने अनुभव शेयर किए हैं। इस आरोप के घेरे में नाना पाटेकर, आलोक नाथ समेत अब तक तकरीबन 10 सेलेब्स के नाम आ चुके हैं।

मुंबई: बॉलीवुड इंडस्ट्री में इन दिनों मीटू मूमेंट की लहर चल पड़ी है। इस मूमेंट के तहत कई अभिनेत्रियों ने अपने अनुभव शेयर किए हैं। इस आरोप के घेरे में नाना पाटेकर, आलोक नाथ समेत अब तक तकरीबन 10 सेलेब्स के नाम आ चुके हैं। हाल ही में इस मूमेंट के चलते यौन शोषण के आरोपों का सामना कर रहे आशीष पाटिल को यशराज फिल्म्स से बाहर कर दिया गया है।

 

यशराज ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''यशराज फिल्म्स ने मिस्टर आशीष पाटिल को वाइस प्रेसिडेंट- ब्रांड पार्टनरशिप और टैलेंट मैनेजमेंट, बिजनेस और क्रिएटिव हेड के पद से तत्काल प्रभाव से हटा दिया है।'' 

 

इसके साथ ही उन्होंने कहा-  ''हमने मिस जपलीन का सोशल मीडिया अकाउंट देखा जिसमें उन्होंने अपने साथ हुए शोषण के बारे में बताया है। YRF महिलाओं को हर स्थिति में एक सेफ वर्क स्पेस देने में यकीन करते हैं। कोई भी महिला यशराज के ऑफिस में चाहे काम करती हो या इंटरव्यू और ऑडिशन के लिए आए, उसे सुरक्षित महसूस करवाना हमारी जिम्मेदारी है।'' उन्होंने आगे लिखा, "यशराज कहीं भी महिलाओं के साथ हो रहे शोषण या बुरे बर्ताव को बर्दाश्त नहीं करेगा। हम पीड़िता से इस मामले की पूरी जानकारी हमें मुहैया करवाने की रिक्वेस्ट कर रहे हैं, ताकि इस मामले की जांच सही ढंग से की जाए। यदि इस मामले में कोई भी दोषी पाया जाता है तो कंपनी उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन देती है।''

: Neha

metooeffectyash raj filmsfiresashish patilsexual allegation

loading...