main page

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही मिस्टर बीन की मौत की खबर, जानें पूरी सच्चाई

Updated 20 July, 2018 10:47:43 AM

''मिस्टर बीन'' के कैरेक्टर से दुनिया भर को गुदगुदाने वाले मशहूर कॉमेडियन एक्टर रोवन एटकिंसन को कौन नहीं जानता। हाल ही में अब उनको लेकर खबरें आ रही हैं कि इस बेहतरीन एक्टर का निधन हो गया है...

लॉस एंजेलिस: 'मिस्टर बीन' के कैरेक्टर से दुनिया भर को गुदगुदाने वाले मशहूर कॉमेडियन एक्टर रोवन एटकिंसन को कौन नहीं जानता। हाल ही में अब उनको लेकर खबरें आ रही हैं कि इस बेहतरीन एक्टर का निधन हो गया है। ऐसा हम नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर फैली अफवाह में कहा जा रहा है।

 

दरअसल, सोशल मीडिया पर 'मिस्टर बीन' यानी रोवन एटकिंसन के निधन की खबर वायरल हो रही है। 18 जुलाई से वायरल हो रही इस पोस्ट से कई लोग झांसे में आ गए। लेकिन बता दें कि ये एक फर्जी पोस्ट थी। इसमें कहा जा रहा था कि लॉस एंजेलिस में एक कार एक्सिडेंट में उनकी मौत हो गई। इस खबर को सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा था। 

 

जैसे की आप सब जानते ही हैं कि 90 दशक के कॉमेडी एक्टर मिस्टर बीन के लिए लोगों की दीवानगी सर चढ़कर बोलती थी। हालांकि अब वो स्क्रीन से दूरी बनाए हुए हैं।

:

mr beandeath new fakecomedy king

loading...