सुरीली आवाज की मालकिन सिंगर नेहा कक्कड़ अपने काम के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहती हैं। वह अक्सर सोशल मीडिया पर फैमिली संग बिताए क्वालिटी टाइम की तस्वीरें फैंस संग शेयर करती रहती हैं। इन दिनों नेहा पति रोहनप्रीत सिंह संग नॉर्थ अमेरिका में Niagara Falls एंजॉय कर रही हैं, जहां से उन्होंने अपनी कुछ रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं। फैंस कपल की इन तस्वीरों को खूब लाइक कर रहे हैं।
18 Aug, 2023 12:41 PMबॉलीवुड तड़का टीम. सुरीली आवाज की मालकिन सिंगर नेहा कक्कड़ अपने काम के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहती हैं। वह अक्सर सोशल मीडिया पर फैमिली संग बिताए क्वालिटी टाइम की तस्वीरें फैंस संग शेयर करती रहती हैं। इन दिनों नेहा पति रोहनप्रीत सिंह संग नॉर्थ अमेरिका में Niagara Falls एंजॉय कर रही हैं, जहां से उन्होंने अपनी कुछ रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं। फैंस कपल की इन तस्वीरों को खूब लाइक कर रहे हैं।

तस्वीरों में देखा जा सकता है कि नेहा पति रोहनप्रीत संग विदेश की धरती पर खूबसूरत नजारों के खूब मजे ले रही हैं। वह अपने हसबैंड की बाहों में हंसते हुए पोज दे रही हैं। वहीं रोहन भी वाइफ संग क्वालिटी टाइम स्पैंड करते काफी खुश नजर आ रहे हैं। एक साथ कपल की केमिस्ट्री देखते ही बन रही है।
 
इंस्टाग्राम पर यह तस्वीरें शेयर कर नेहा कक्कड़ ने कैप्शन में लिखा-नियाग्रा फॉल्स में एक खूबसूरत दिन बिताया। फैंस कपल की इन तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।

बता दें, पिछले दिनों नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह को लेकर खबरें आई थीं कि यह जोड़ी अलग होने जा रही है। दोनों के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है, लेकिन इन सबके बीच सिंगर ने पति संग रोमांटिक तस्वीरें शेयर अफवाहों पर रोक लगा दी थी और सबको दिखाया कि वे साथ हैं।