main page

‘नो फादर इन कश्मीर' के साथ होगा ‘हैबिटेट फिल्म उत्सव' का आगाज

Updated 09 May, 2019 01:39:03 AM

‘हैबिटेट फिल्म उत्सव'' के 14वें संस्करण की शुरुआत ऑस्कर नामित निर्देशक अश्विन कुमार की ‘नो फादर इन कश्मीर'' के साथ होगी। ‘इंडिया हैबिटेट सेंटर'' में 17 मई से शुरू हो रहे इस वार्षिक फिल्म उत्सव में 42 फिल्मे दिखाई...

 

मुंबईः ‘हैबिटेट फिल्म उत्सव' के 14वें संस्करण की शुरुआत ऑस्कर नामित निर्देशक अश्विन कुमार की ‘नो फादर इन कश्मीर' के साथ होगी। ‘इंडिया हैबिटेट सेंटर' में 17 मई से शुरू हो रहे इस वार्षिक फिल्म उत्सव में 42 फिल्मे दिखाई जाएंगी। इनमें मराठी, बंगाली, मलयालम, हिंदी और संथाली सहित 19 भाषाओं की फिल्में शामिल हैं। 

बता दें कि आयोजकों ने इसके बारें में बताया कि 10 दिन तक चलने वाले इस उत्सव में ‘डॉक्यूमेंट्री, शॉर्ट्स एंड स्टूडेंट फिल्म सेगमेंट' में समीक्षकों द्वारा प्रशंसित 45 फिल्में भी दिखाई जाएंगी। देवाशीष मखीजा की ‘भोंसले' के साथ 26 मई को समारोह का समापन होगा।


 

: Pawan Insha

habitat festivalno father in kashmirbollywoodbollywood top newsbollywood updatesbollywood latest newsbollywood khabar

loading...