main page

नुसरत ने पति निखिल संग शादी को भारत में बताया 'अमान्य' तो इस BJP नेता ने खड़ा किया सवाल, पूछा- क्या उस वक्त सदन में झूठ बोला था?

Updated 10 June, 2021 04:42:44 PM

टीएमसी सांसद और बंगाली एक्ट्रेस नुसरत जहां इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों को लेकर चर्चा में हैं। हालांकि, एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी पर चुप्पी तोड़ते हुए उनके पति निखिल जैन ने कहा है कि ये उनका बच्चा नहीं है, क्योंकि वो दोनों पिछले 6 महीने से अलग रह रहे हैं। वहीं पति के इस बयान के बाद नुसरत ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वो पति निखिल के साथ नहीं रह रही हैं और उनकी शादी भारत में मान्य नहीं हैं। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शादी की सभी तस्वीरें भी डिलीट कर दी हैं। वहीं अब एक

बॉलीवुड तड़का टीम. टीएमसी सांसद और बंगाली एक्ट्रेस नुसरत जहां इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों को लेकर चर्चा में हैं। हालांकि, एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी पर चुप्पी तोड़ते हुए उनके पति निखिल जैन ने कहा है कि ये उनका बच्चा नहीं है, क्योंकि वो दोनों पिछले 6 महीने से अलग रह रहे हैं। वहीं पति के इस बयान के बाद नुसरत ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वो पति निखिल के साथ नहीं रह रही हैं और उनकी शादी भारत में मान्य नहीं हैं। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शादी की सभी तस्वीरें भी डिलीट कर दी हैं। वहीं अब एक्ट्रेस के इस मामले पर भाजपा नेता अमित मालवीय ने भी एक बड़ा सवाल खड़ा किया है।

 

Bollywood Tadka


भाजपा नेता अमित मालवीय ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें नुसरत मेहंदी लगे हाथ, मांग में सिंदूर लगाए नजर आ रही हैं। वीडियो के साथ ही उन्होंने लिखा, 'किसके साथ शादी करनी है और किसके साथ रहना है, यह टीएमसी सांसद नुसरत जहां का व्यक्तिगत मामला है। लेकिन वह जनता द्वारा चुनी गई हैं, उन्होंने संसद में निखिल जैन से अपनी शादी की बात मानी थी और यह ऑन-रिकॉर्ड है। तो मैं पूछना चाहता हूं कि क्या उस समय उन्होंने सदन में झूठ बोला था?'

 

पति संग तलाक की खबरों के बीच हाल ही में नुसरत ने कहा कि 'एक विदेशी भूमि पर होने के कारण, तुर्की मैरिज रेगुलेशन के अनुसार यह अवैध है। ये दो धर्मों के लोगों के बीच में हुई शादी थी, इसलिए इसे भारत में इसे वैधानिक मान्यता देने की जरूरत थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसलिए तलाक का सवाल ही नहीं उठता। कानूनी तौर पर यह शादी मान्य नहीं है, बल्कि एक लिव-इन रिलेशनशिप है।'

 


इसके अलावा नुसरत ने आगे कहा, 'हम बहुत पहले ही अलग हो गए थे, मैं अपनी प्राइवेट लाइफ को अपने तक ही सीमित रखना चाहती थी। जो कुछ भी मेरा था अभी भी उसके पास है। मुझे यह बताने में दुख हो रहा है कि मेरे पुश्तैनी गहने जो मेरे परिवार वालों ने मुझे तोहफे में दिए थे, वो सब निखिल के पास हैं।' 

 

बता दें, नुसरत और निखिल ने 19 जून 2019 में शादी रचाई थी। शादी की रस्में तुर्की रिवाज से हुईं थी। बाद में कोलकाता में ग्रेंड रिसेप्शन का आयोजन भी किया गया था। 
    

Content Writer: suman prajapati

Nusrat JahanmarriageinvalidBJP leaderamit malviyaraisedquestionBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsBollywood Celebrity NewsEntertainment

loading...