एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा 13 मई को आप नेता राघव चड्ढा संग सगाई के बाद लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। कपल ने शनिवार को शनिवार दिल्ली के कपूरथला हाउस में परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में सगाई की, जिसकी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं। वहीं इंगेजमेंट के बाद एक्ट्रेस ने अपना पहला पोस्ट शे
16 May, 2023 10:52 AMबॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा 13 मई को आप नेता राघव चड्ढा संग सगाई के बाद लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। कपल ने शनिवार को शनिवार दिल्ली के कपूरथला हाउस में परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में सगाई की, जिसकी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं। वहीं इंगेजमेंट के बाद एक्ट्रेस ने अपना पहला पोस्ट शेयर कर दिल की बात फैंस संग साझा की है।

परिणीति चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में लिखा- 'पिछले कुछ दिनों में और खासकर हमारी सगाई में जितना प्यार मुझे और राघव को मिला है उसे लेकर हम अभिभूत हैं। हम दोनों ही अलग-अलग दुनिया से हैं और हमें ये जानकर हैरानी हो रही है कि हमारी वो दुनिया हमारे मिलने से जुड़ गई है।'
एक्ट्रेस ने आगे लिखा- हमने इतना बड़ा परिवार पा लिया है, जिसके बारे में हमने कभी सोचा भी नहीं था, हमने जो कुछ पढ़ा है और देखा है, उसने हमें छू लिया है और इसके लिए हमारे पास आपको धन्यवाद कहने के लिए शब्द भी नहीं है। हम इस सफर पर ये जानते हुए निकले हैं कि आप सभी हमारे साथ खड़े हैं। मीडिया में हमारे खास दोस्तों के लिए बेहद खास आभार। पूरे दिन वहां मौजूद रहने और हमें चियर करते रहने के लिए धन्यवाद।

जल्द होगी परिणीति-राघव की शादी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, परिणीति चोपडा और राघव चड्ढा जल्द ही सात फेरे लेने की तैयारी में जुटे हैं। खबरे हैं कि परिणीति और राघव इसी साल अक्टूबर में शादी करेंगे।