main page

'आदिपुरुष' के कुछ सीन्स पर हो रहे विरोध के बीच बोले प्रेम सागर- '50 साल तक भी रामानंद सागर जैसी रामायण नहीं बन सकती'

Updated 17 June, 2023 03:13:25 PM

कृति सेनन और प्रभास स्टारर 'आदिपुरुष' को  जहां एक तरफ रिलीज के बाद दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है तो वहीं दूसरी तरफ इसके विरोध का सिलसिला और भी बढ़ गया है। लोग महाकाव्य 'रामायण' के किरदारों और घटनाओं को फिल्म में गलत तरीके से दिखाने पर अपनी नाराजगी जता रहे हैं। इसी कड़ी में अब रामानंद सागर के ब

बॉलीवुड तड़का टीम. कृति सेनन और प्रभास स्टारर 'आदिपुरुष' को  जहां एक तरफ रिलीज के बाद दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है तो वहीं दूसरी तरफ इसके विरोध का सिलसिला और भी बढ़ गया है। लोग महाकाव्य 'रामायण' के किरदारों और घटनाओं को फिल्म में गलत तरीके से दिखाने पर अपनी नाराजगी जता रहे हैं। इसी कड़ी में अब रामानंद सागर के बेटे प्रेम सागर ने भी इस फिल्म को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है।

Bollywood Tadka

 

एक इंटरव्यू में प्रेम सागर ने कहा कि उन्होंने अब तक फिल्म तो नहीं देखी लेकिन फिल्म का टीजर देखा है। इसमें देवदत्त नागे जो हनुमान जी का किरदार निभा रहे हैं वे कहते हैं, 'तेल तेरे बाप का, जलेगी तेरे बाप की...', इसे देखकर लगा है कि ओम राउत ने 'आदिपुरुष' के जरिए मार्वल बनाने की कोशिश की है।

Bollywood Tadka

 

इसके साथ ही प्रेम सागर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी पोस्ट किया और लिखा- '50 साल तक भी रामानंद सागर जैसी बनाई हुई रामायण नहीं बन सकती... पापाजी का जन्म रामायण बनाने के लिए हुआ था, उन्हें रामायण को फिर से लिखने के लिए इस धरती पर भेजा गया था, जैसे वाल्मीकि जी ने इसे छंदों में लिखा था, तुलसीदासजी ने इसे अवध भाषा में लिखा था और पापाजी ने इसे इलेक्ट्रॉनिक युग में लिखा था...रामानंद सागर का रामायण एक ऐसा महाकाव्य था जिसे दुनिया ने एक्सपीरियंस किया और इसे लोगों के दिलों में कभी नहीं बदला जा सकेगा।'

 

प्रेम सागर के मुताबिक उनके पिता रामानंद सागर ने भी रामायण बनाई और उसमें भी उन्होंने क्रिएटिव फ्रीडम का इस्तेमाल किया लेकिन उन्होंने भगवान राम को समझा। उन्होंने कई ग्रंथ पढ़ने के बाद कुछ मामूली बदलाव किए और कभी भी तथ्यों के साथ छेड़छाड़ नहीं की। 


इसके साथ ही प्रेम ने रावण के किरदार के तौर पर सैफ अली खान के काले रंग को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि रावण बहुत विद्वान और ज्ञानी था और कोई भी उसे खलनायक के तौर पर पेश नहीं कर सकता। ग्रंथों में बताया गया है कि रावण ने जो भी किया, सिर्फ इसीलिए किया क्योंकि वह जानता था कि उसे भगवान राम के हाथों ही मोक्ष हासिल हो सकता है। वहीं जब रावण मरने वाला था, तब भगवान राम ने लक्ष्मण को रावण के चरणों में भेजा था ताकि वे उससे कुछ सीख ले सकें। 

 

इंटरव्यू में प्रेम सागर ने आगे कहा कि आदिपुरुष में क्रिएटिव फ्रीडम की आड़ में रावण को खूंखार खलनायक के तौर पर पेश नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि अगर आपने आज की रामायण बनाई है तो इसे ब्रीच कैंडी और कोलाबा में दिखाओ, इसे दुनिया भर में मत दिखाओ और लोगों की भावनाओं को ठेस मत पहुंचाओ।  


रामानंद सागर के बेटे ने आगे कहा कि कृतिवासी और एकनाथ ने भी रामायण लिखी थी, उन्होंने सिर्फ रंग और भाषा बदली थी, लेकिन 'आदिपुरुष' ने सारे फैक्ट्स बदल दिए हैं।

Content Writer: suman prajapati

Prem SagarAdipurushRamayanRamanandSagarBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsBollywood Celebrity NewsEntertainment

loading...