main page

आर्यन खान ड्रग केस: चर्चा में राम गोपाल वर्मा का ट्वीट-'पहले आर्यन एक स्टार किड था अब NCB ने बनाया दिया सुपरस्टार'

Updated 14 October, 2021 12:38:22 PM

बाॅलीवुड डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा को कॉन्ट्रोवर्सी किंग हैं। राम गोपाल वर्मा अक्सर अपने स्टेटमेंट्स या ट्वीट्स की वजह से कॉन्ट्रोवर्जी में घिर चुके हैं। हालांकि वह इन सब बातों पर ध्यान नहीं देते हैं और हर मुद्दे पर अपनी राय रखते हैं। इसी बीच एक बार फिर राम गोपाल वर्मा अपने ट्वीट को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। उनका ये लेटेस्ट ट्वीट ड्रग केस में फंसे शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को लेकर है।

मुंबई: बाॅलीवुड डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा को कॉन्ट्रोवर्सी किंग हैं। राम गोपाल वर्मा अक्सर अपने स्टेटमेंट्स या ट्वीट्स की वजह से कॉन्ट्रोवर्जी में घिर चुके हैं। हालांकि वह इन सब बातों पर ध्यान नहीं देते हैं और हर मुद्दे पर अपनी राय रखते हैं।

Bollywood Tadka

इसी बीच एक बार फिर राम गोपाल वर्मा अपने ट्वीट को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। उनका ये लेटेस्ट ट्वीट ड्रग केस में फंसे शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को लेकर है।

Bollywood Tadka

उनका कहना है कि NCB ने एक स्टार किड को सुपर डुपर स्टार नबा दिया है जिसके लिए शाहरुख के सच्चे फैंस को एनसीबी का धन्यवाद कहना चाहिए।  शाहरुख खान के बेटे आर्यन के खिलाफ कुछ निकलकर नहीं आएगा और आर्यन रिहा हो जाएंगे। 

Bollywood Tadka

 

 

अपने पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा-'शाहरुख खान ने पिता होने के नाते अपने बेटे को सिर्फ स्टार बनाया लेकिन एनसीबी उसकी जिंदगी वो पहलू दिखाकर उसे सुपर सेंसिटिव एक्टर बना दे रही है। एनसीबी उसे जमीनी हकीकत दिखा रही है जिससे उसकी परफॉर्मेंस और पर्सनैलिटी उम्दा हो जाएगी।'

Bollywood Tadka

दूसरे ट्वीट में आर्यन खान ने लिखा-'शाहरुख के बेटे के लॉन्च के 4 फेज हैं। जैसे कि SRK के बेटा है, डायरेक्टर जो अपनी पहली फिल्म कर रहा है, NCB और मीडिया जिसने पिता से पहले उसे इस तरह का एक असाधारण लॉन्च दिया है। लेकिन, NCB इस लिस्ट में सबसे ऊपर है। मैं शर्त लगाता हूं कि आने वाले भविष्य में आर्यन कहेंगे कि उन्होंने अपने पिता शाहरुख से ज्यादा जेल में और NCB से लाइफ के बारे में बहुत कुछ सीखा है।'

Bollywood Tadka

राम गोपाल वर्मा ने अपने तीसरे ट्वीट में लिखा-'मैं शर्त लगा सकता हूं कि आने वाले समय में आर्यन खान कहेंगे कि जिंदगी के बारे में उन्होंने अपने पिता शाहरुख खान से ज्यादा जेल में और एनसीबी से सीखा है।'

Bollywood Tadka

उन्होंने आगे लिखा-'शाहरुख खान के सच्चे और समझदार फैंस को महान एनसीबी का शुक्रिया अदा करना चाहिए कि उन्होंने उनके सुपर स्टार के बेटे को सुपर डुपर स्टार बना दिया। शाहरुख का सच्चा फैन होने के नाते मैं कहना चाहता हूं, एनसीबी की जय।' 

Bollywood Tadka

एक ट्वीट में राम गोपाल वर्मा ने लिखा- 'सबको और एजेंसी को भी पता है कि शाहरुख खान के बेटे आर्यन के खिलाफ कुछ नहीं निकलकर नहीं आएगा, ये जानबूझकर देर करने वाली प्रक्रियाएं बंद हो जाएंगी तो वह बाहर आ जाएंगे।'

Bollywood Tadka

आखिरी ट्वीट में उन्होंने लिखा-फिल्म टाइटल है-'रॉकेट'। फिल्म में हीरो हैं शाहरुख खान के बेटे आर्यन। इस फिल्म को NCB ने प्रोड्यूस और कुछ पॉलिटिकल पार्टीज ने को-प्रोड्यूस किया है और यह फिल्म मीडिया के डायरेक्शन में बनी है।

Content Writer: Smita Sharma

Ram Gopal VarmaShahrukh Khansonaryan khanDrug CaseBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsCelebrity

loading...