main page

CBI के हाथ सुशांत केस जाने पर रिया के वकील का बयान- 'सच्चाई वही रहेगी, चाहे कोई एजेंसी जांच करे'

Updated 19 August, 2020 03:31:20 PM

दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस सीबीआई को देकर सुप्रीम कोर्ट ने रिया चक्रवर्ती, मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र सरकार को बड़ा झटका दिया। कोर्ट ने बिहार पुलिस की कार्रवाई को सही माना और रिया के खिलाफ पटना में दर्ज FIR को भी सही ठहराया। वहींं अब सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर रिया के वकील सतीश मनशिंदे का बयान सामने आया।

मुंबई:  दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस सीबीआई को देकर सुप्रीम कोर्ट ने रिया चक्रवर्ती, मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र सरकार को बड़ा झटका दिया। कोर्ट ने बिहार पुलिस की कार्रवाई को सही माना और रिया के खिलाफ पटना में दर्ज FIR को भी सही ठहराया। वहींं अब सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर रिया के वकील सतीश मनशिंदे का बयान सामने आया।

Bollywood Tadka

एक्ट्रेस के वकील ने अपने बयान में कहा-सुप्रीम कोर्ट ने सभी फैक्ट्स, परिस्थितियों और मुंबई पुलिस की रिपोर्ट को देखने के बाद पाया कि मामले की सीबीआई जांच से ही एक्टर को न्याय मिलेगा क्योंकि रिया ने खुद भी सीबीआई जांच की मांग की थी। सुप्रीम कोर्ट ने ह भी देखा कि दोनों राज्यों द्वारा एक-दूसरे के खिलाफ राजनीतिक हस्तक्षेप किया जा रहा है, जिसे देखते हुए सीबीआई को यह मामला सौंपना ही न्याय के हित में होगा।

Bollywood Tadka

अब अगर कोर्ट ने सीबीआई को जांच सौंपी है, तो रिया सीबीआई द्वारा जांच का सामना करेगी। जैसा कि रिया ने पहले मुंबई पुलिस और प्रवर्तन निदेशालय के साथ जांच में सहयोग किया। रिया का कहना है कि सच्चाई वही रहेगी जो है चाहे कोई एजेंसी मामले की जांच क्यों ना करे।''

Bollywood Tadka

सुशांत सिंह सुसाइड केस की मुख्य आरोपी मानी जा रहीं रिया पर सीबीआई का शिकंजा कस सकता है। सुप्रीम कोर्ट का फैसला सामने आने के बाद अब सीबीआई की SIT टीम मुंबई जाएगी। सीबीआई मुंबई पुलिस से केस डायरी, सभी गवाहों और संदिग्धों के बयान, फॉरेंसिक और ऑटोप्सी रिपोर्ट मांगेगी। इतना ही नहीं सीबीआई क्राइम सीन को भी रीक्रिएट कर सकती हैं। सीबीआई रिया, उनके भाई, पिता और बाकियों को समन भेजेगी

: Smita Sharma

rhea chakrabortylawyersatish maneshindeCBIBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsCelebrity

loading...