main page

कोरोना से बचने के लिए गोमूत्र पिलाने का वीडियो देख हैरान हुईं ऋचा, बोलीं 'नहीं नहीं, ये क्या है'

Updated 15 March, 2020 01:14:12 PM

कोरोना के कहर के चलते दुनिया भर में इससे बचाव के लिए कई तरह की उपचार किए जा रहे हैं। जहां वैज्ञानिक इसका उपाय खोजने में दिन-रात एक कर रहे हैं, वहीं अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने इसका देसी इलाज ढूंढ निकाला है। उनका दावा है कि गौमूत्र से कोरोना वायरस से बचा जा सकता है। दिल्ली में इस सिलसिले में एक पार्ट

बॉलीवुड तड़का टीम. कोरोना के कहर के चलते दुनिया भर में इससे बचाव के लिए कई तरह की उपचार किए जा रहे हैं। जहां वैज्ञानिक इसका उपाय खोजने में दिन-रात एक कर रहे हैं, वहीं अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने इसका देसी इलाज ढूंढ निकाला है। उनका दावा है कि गौमूत्र से कोरोना वायरस से बचा जा सकता है। दिल्ली में इस सिलसिले में एक पार्टी आयोजित की गई, जिस पर बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा के लिए विश्वास करना मुश्किल हो रहा है।  

Bollywood Tadka
ऋचा चड्ढा ने इस पार्टी के पोस्टर को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए हैरानी जताई और लिखा, 'मैं चाहती हूं कि कोई इस पार्टी को लाइवस्ट्रीम करे, मैं देखना चाहती हूं कि असलियत में इसे कौन पी रहा है।'

 

ऋचा के इस पोस्ट के बाद पत्रकार कबीर शर्मा ने पार्टी से एक फोटो और वीडियो शेयर की और लिखा, दिल्ली में कोरोना के खिलाफ गौमूत्र इवेंट। वहीं वीडियो शेयर करते हुए उन्होने लिखा, 'ये लो वीडियो, यहां पतीले में ठंडाई नहीं है।' 

वायरल वीडियो में एक लड़का पतीले से चमच में लिक्विड भरकर बांट रहा है जिसे लोग पेपर कप में लेकर पी रहे हैं। इस लिक्विड को गौमूत्र बताया जा रहा है। 

वीडियो देख ऋचा ने रिएक्शन देते हुए लिखा, 'नहीं नहीं नहीं, ये क्या है, सच में?'

 

Bollywood Tadka
बता दें इसके साथ ही एक्ट्रेस ने एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें सिंगर नरेंद्र चंचल कोरोनावायरस के ऊपर गाना गाते नजर आ रहे हैं। गाना है- 'हो कित्थो आया करोना।'

Edited By: suman prajapati

Richa Chadhashockedvideocow urinepreventcoronavirus Bollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsCelebrity News

loading...