main page

शिल्पा शेट्टी को स्टेज पर किया था Kiss, इस एक्टर को चीन ने किया है बैन

Updated 31 August, 2017 09:54:00 PM

रिचर्ड गेर हॉलीवुड में रोमांटिक स्टार के तौर पर पहचान रखते हैं, और उनकी रोमांटिक फिल्मों को...

लंदन: रिचर्ड गेर हॉलीवुड में रोमांटिक स्टार के तौर पर पहचान रखते हैं, और उनकी रोमांटिक फिल्मों को दुनिया भर में पसंद किया गया है। रिचर्ड का जन्म अमेरिका के फिलाडेल्फिया में हुआ। उनकी मम्मी हाउसवाइफ थीं और पिता इंश्योरेंस एजेंट। उन्होंने लंबे समय तक थिएटर में हाथ आजमाया। उनकी पहली फिल्म ‘लुकिंग फॉर मिस्टर, गुडबार (1977)’ थी। करियर पटरी पर आया 1980 की ‘अमेरिकन जिगोलो (1980)’ से। यह उनके करियर के लिए माइलस्टोन साबित हुई। पहली बार उन्हें लीड रोल मिला और वे हॉलीवुड में सेक्स सिंबल के तौर पर स्थापित हो गए। आज वे 68 साल के हो गए हैं. उनकी यादगार फिल्मों में ‘एन ऑफिसर एंड ए जेंटलमैन (1982)’, ‘प्रिटी वूमन (1990)’, ‘रनअवे ब्राइड (1999)’, और ‘शिकागो (2002)’ प्रमुखता से आती हैं। बता दें जयपुर में 15 अप्रैल, 2007 को एड्स के प्रति अवेयरनेस पर हुए एक इवेंट में गेरे ने शिल्पा शेट्टी को पब्ल‍िकली किस कर लिया था। भारी विरोध के बाद गेरे को न सिर्फ माफी मांगनी पड़ी, बल्कि उनके खिलाफ कोर्ट केस भी किया गया। 

 

मल्लिका शेरावत और इमरान हाशमी की हिट फिल्म ‘मर्डर’ भी हॉलीवुड के इस सेक्स सिंबल की देन है। ‘मर्डर’ उनकी हिट फिल्म ‘अनफेदफुल (2002)’ का हिंदी रीमेक है। जिसमें एक पत्नी विवाहेतर संबंधों की दिशा में कदम बढ़ाती है, और हालात उसके काबू से बाहर हो जाते हैं। इस विषय को भारत में भी काफी पसंद किया गया था। जब रिचर्ड गेर की ‘प्राइमल फियर (1996)’ का हिंदी में रीमेक दीवानगी (2002) के नाम से आया तो इसे भी बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी का स्वाद चखने को मिला। 

:

Shilpa shettyrichard gerebirthdaykiss

loading...