main page

'मां अमृता चलाती हैं पोर्न साइट और पापा सैफ देते हैं गालियां' बचपन में मम्मी-पापा के बारे में ऐसा सोचती थीं सारा अली खान

Updated 03 November, 2021 11:56:54 AM

बाॅलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान फैन फालोइंग फिल्मों से ज्यादा सोशल मीडिया की वजह से है। सारा अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत और बोल्ड तस्वीरें शेयर करती हैं। अपने स्टाइल के अलावा सारा अपने बिंदास अंदाज के लिए जानी जाती हैं।सारा किसी भी मुद्दे पर खुलकर अपने विचार रखती हैं। यहां तक कि अपने माता पिता और उनके तलाक के बारे में भी सारा खुलकर बातें कर चुकी हैं। सैफ से अलग होने के बाद अमृता ने ही दोनों बच्चों की परवरिश की। ऐसे में सारा अपनी मां के बेहद करीब हैं। लेकिन एक समय था जब सारा सोचती थी कि उनकी

मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान फैन फालोइंग फिल्मों से ज्यादा सोशल मीडिया की वजह से है। सारा अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत और बोल्ड तस्वीरें शेयर करती हैं। अपने स्टाइल के अलावा सारा अपने बिंदास अंदाज के लिए जानी जाती हैं।सारा किसी भी मुद्दे पर खुलकर अपने विचार रखती हैं। यहां तक कि अपने माता पिता और उनके तलाक के बारे में भी सारा खुलकर बातें कर चुकी हैं। सैफ से अलग होने के बाद अमृता ने ही दोनों बच्चों की परवरिश की। ऐसे में सारा अपनी मां के बेहद करीब हैं। लेकिन एक समय था जब सारा सोचती थी कि उनकी मां पोर्न साइट चलाती हैं।

Bollywood Tadka

इतना ही नहीं वह पापा सैफ को भी एक नेगटिव इंसान मानती थी। हाल ही में एक इंटरव्यू में सारा ने कहा कि उन्हें लगता था कि सैफ और अमृता असल जिंदगी में एक बुरे इंसान हैं। सारा ने यह भी बताया है कि वह आखिर अपने माता पिता के बारे में ऐसा क्यों सोचती थीं। दरअसल, सारा ने बचपन में सैफ की फिल्म 'ओमकारा' और अमृता सिंह की फिल्म 'कलयुग' देखी थी तो उन्हें लगा कि उनके पिता बहुत गंदी बातें बोलते हैं और उनकी मां एक पॉर्न साइट चलाती हैं।

Bollywood Tadka

सारा ने कहा-'मुझे सिर्फ यह याद है कि बचपन मैं मैंने ओमकारा और कलयुग देखी थी और मुझे लगने लगा था कि मेरे माता पिता कितने बुरे लोग है। उन्होंने कहा कि मैं सोचती थी कि अब्बा गलत भाषा का इस्तेमाल करते थे और मां पोर्न साइट चलाती है और यह बात उस वक्त बिल्कुल भी मजाकिया नहीं थीं।'

Bollywood Tadka

अपनी बात जारी रखते हुए सारा ने कहा-'एक ही साल में दोनों को बेस्ट एक्टर इन निगेटिव रोल में नॉमिनेट किया गया था तो मैं और भी हैरान रह गई थी। मैं हमेशा से अपनी ममा गर्ल रही हूं। मैं हमेशा से चीजों को ज्यादा जानने और हमेशा प्रेरित रहने की कोशिश करती हूं। यह सब गुण मैंने किसी ट्यूटर, घर या जिम ट्रेनर से नहीं सीखा है।'

Bollywood Tadka

गौरतलब है कि सैफ अली खान ने मशहूर फिल्म 'ओमकारा' में लंगड़ा त्यागी की निगेटिव भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में उनके किरदार को काफी पसंद किया गया था।  इस फिल्म में सैफ के अलावा अजय देवगन, करीना कपूर खान, कोंकणा सेन शर्मा और विवेक ओबेराय नजर आए थे। वहीं इससे पहले साल 2005 में आई थ्रिलर फिल्म 'कलयुग' में अमृता सिंह ने भी निगेटिव भूमिका निभाई थी। फिल्म में अमृता के साथ कुणाल खेमू, इमरान हाशमी, आशुतोष राणा जैसे कलाकार लीड रोल में थे।

Bollywood Tadka

सैफ अली खान और अमृता सिंह की शादी 1991 में हुई थी। उनके दो बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम अली खान है। 2004 में दोनों का तलाक हो गया। बाद में सैफ ने करीना कपूर से शादी कर ली और उनके दो बेटे तैमूर और जहांगीर हैं।

Content Writer: Smita Sharma

Sara Ali KhanSaif Ali KhanAmrita Singhadult siteBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsCelebrity

loading...