main page

Fighter: ऋतिक- दीपिका के किसिंग सीन पर मिले लीगल नोटिस पर बोले सिद्धार्थ आनंद- 'IAF ने कई बार देखी थी फिल्म'

Updated 10 February, 2024 10:02:30 AM

बाॅलीवुड स्टार ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म  'फाइटर' इस समय काफी चर्चा में हैं। 25 जनवरी को रिलीज हुई ये फिल्म  बॉक्स ऑफिस पर अपना अच्छा बिजनेस कर रही है। हालांकि बीते दिनों  ऋतिक दीपिका के एक किसिंग सीन को लेकर उन्होंने लीगल नोटिस भेजा गया था। इस पर काफी बवाल हुआ था। वहीं अब निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने इसके लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है। इंटरव्यू में बताया है कि मूवी इंडियन एयरफोर्स के साथ मिलकर बनाई गई थी। इसमें ऐसा कुछ भी नहीं थी जिसकी जानकारी IAF को नहीं थी।

मुंबई: बाॅलीवुड स्टार ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म  'फाइटर' इस समय काफी चर्चा में हैं। 25 जनवरी को रिलीज हुई ये फिल्म  बॉक्स ऑफिस पर अपना अच्छा बिजनेस कर रही है। हालांकि बीते दिनों  ऋतिक दीपिका के एक किसिंग सीन को लेकर उन्होंने लीगल नोटिस भेजा गया था। इस पर काफी बवाल हुआ था। वहीं अब निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने इसके लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है। इंटरव्यू में बताया है कि मूवी इंडियन एयरफोर्स के साथ मिलकर बनाई गई थी। इसमें ऐसा कुछ भी नहीं थी जिसकी जानकारी IAF को नहीं थी।

Bollywood Tadka

 सिंद्धार्थ आनंद ने कहा-'IAF हमारी फिल्म पर एक बड़ा एसोसिएट पार्टनर रहा है। उनकी तरफ से इस मूवी को पूरा सहयोग मिला है। फिल्म की स्क्रिप्ट के सबमिशन से लेकर प्रोडक्शन प्लानिंग में मदद मिली थी। इतना ही नहीं, सेंसर बोर्ड के देखने से पहले इस फिल्म को टीम ने देखा था। इसके बाद उन्होंने इस फिल्म को दोबारा IAF में भी देखा था और सेंसर बोर्ड के देखने के बाद दोबारा इस मूवी का रिव्यू किया था।'

Bollywood Tadka

 

अपनी बात जारी रखते हुए सिद्धार्थ आनंद ने कहा-'IAF ने साथ ही उसके बाद नो ऑब्जेशन सर्टिफिटेक यानी NOC दिया था। जब हमें ये सर्टिफिटेक मिला, उसके बाद ही हमें सेंसर सर्टिफिटेक दिया गया था। इसके बाद हमने पूरी फिल्म एयरफोर्स में सबको दिखाई थि। जिसमें एयरफोर्स चीफ मिस्टर चौधरी समेत देशभर के 100 एयरमार्शल्स शामिल थे। हमने उनको बुलाया और रिलीज के एक दिन पहले उनके लिए दिल्ली में स्क्रीनिंग रखी। और उन्होंने स्टैंडिंग ऑवेशन दिया।'

Bollywood Tadka

बता दें कि विंग कमांडर सौम्यदीप दास का आरोप था कि वायुसेना की वर्दी में किसिंग सीन, यूनिफॉर्म का अपमान है। विंग कमांडर सौम्‍यदीप दास ने अपने लीगल नोटिस में कहा है कि एयर फोर्स का यूनिफॉर्म सिर्फ कपड़े का एक टुकड़ा नहीं है। नोटिस में कहा - 'यह यूनिफॉर्म एक पवित्र प्रतीक है, इसका इस्तेमाल रोमांटिक एंगल दिखाने के लिए करना गलत है। यह सिर्फ कपड़ा नहीं है। फिल्‍म में इसके साथ किसिंग सीन दिखाना, देश की सेवा में अनगिनत जवानों के बलिदान, उनकी गरिमा को ठेस पहुंचाता है।' विंग कमांडर ने यह भी कहा था कि यूनिफॉर्म पहने अफसरों का फिल्‍म में इस तरह सार्वजनिक तौर पर रोमांटिक होना ना सिर्फ नियमों का उल्लंघन है, बल्‍क‍ि यह सीन उन्हें अपनी यूनिफॉर्म और ड्यूटी के प्रति गैर-जिम्मेदार और अनादरपूर्ण दिखाता है। वायुसेना अध‍िकारी ने मेकर्स से मांग की है कि वो फिल्‍म से इस सीन को हटाएं। वायुसेना से, उनके जवानों से दुनिया के सामने सार्वजनिक तौर पर माफी मांगे। साथ ही लिख‍ित तौर पर यह शपथ दें कि वो भविष्‍य में इस तरह का अपमान नहीं करेंगे।'


 

Content Writer: Smita Sharma

Siddharth AnandFighterNoticeKiss SceneHrithik RoshanDeepika PadukoneBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsBollywood Celebrity NewsEntertainment

loading...