आम लोगों से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री तक इन दिनों हर तरफ शादियों की धूम देखने को मिल रही है। इसी बीच एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा अपने जिगरी यार की शादी अटैंड करने पहुंचे, जहां वह बराती बनकर खूब थिरकते नजर आए। इस शादी से एक्टर के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वहीं सिद्धार्थ ने भी अपने सोशल म
19 Nov, 2023 11:39 AMबॉलीवुड तड़का टीम. आम लोगों से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री तक इन दिनों हर तरफ शादियों की धूम देखने को मिल रही है। इसी बीच एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा अपने जिगरी यार की शादी अटैंड करने पहुंचे, जहां वह बराती बनकर खूब थिरकते नजर आए। इस शादी से एक्टर के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वहीं सिद्धार्थ ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दोस्त की वेडिंग से अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें फैंस खूब लाइक कर रहे हैं।

इंस्टेंट बॉलीवुड नामक इंस्टाग्राम पेज पर सिद्धार्थ मल्होत्रा का उनके दोस्त की शादी से वीडियो शेयर किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्टर ऑफ व्हाइट शेरवानी के साथ प्रिंटेड शॉल में नजर आ रहे हैं। चेहरे पर काला चश्मा लगाए वह काफी डैशिंग लग रहे हैं और बरातियों संग बराती बनकर ढोल की थाम पर जमकर डांस कर रहे हैं। फैंस को सिद्धार्थ का ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है।
वहीं, सिद्धार्थ ने शादी में शामिल होने से पहले काला चश्मा पहने अपनी कई सारी तस्वीरें शेयर की थीं, जिसपर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं। फोटोज को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा- बहुत दिनों बाद काला चश्मा पहना है।'
वहीं एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो सिद्धार्थ इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म योद्धा को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। उनकी यह फिल्म 15 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।