मशहूर सिंगर केके ने इस दुनिया को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है। गुरूवार दोपहर सिंगर वर्सोवा हिंदू श्मशान घाट में पचंतत्व में विलीन हो गए। केके के अंतिम संस्कार के दौरान आंसूओं का खूब सैलाब उमड़ा। उनका परिवार अपने फैमिली सदस्य को खोने से बिलकुल टूट गया। अंतिम संस्कार से सामने आई परिजनों की तस्
02 Jun, 2022 02:32 PMबॉलीवुड तड़का टीम. मशहूर सिंगर केके ने इस दुनिया को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है। गुरूवार दोपहर सिंगर वर्सोवा हिंदू श्मशान घाट में पचंतत्व में विलीन हो गए। केके के अंतिम संस्कार के दौरान आंसूओं का खूब सैलाब उमड़ा। उनका परिवार अपने फैमिली सदस्य को खोने से बिलकुल टूट गया। अंतिम संस्कार से सामने आई परिजनों की तस्वीरें फैंस का दिल तोड़ रही हैं।

अंतिम संस्कार से सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि केके कफन पहने चैन की नींद सो रहे हैं।

उनके पार्थीव शरीर को फूलों से सजाया गया है।

केके के बेटे ने पिता की देह को मुखाग्नि दी।

अन्य सामने आई तस्वीरों में केके की पत्नी और बेटा-बेटी अंतिम संस्कार के बाद रोते हुए नजर आ रहे हैं।
सिंगर की शवयात्रा में इंडस्ट्री के कई जाने माने सितारे भी शामिल हुए, जो केके के अंतिम संस्कार के दौरान काफी भावुक नजर आए।
