main page

'पुनर्जन्म मुबारक हो! पब्लिसिटी के लिए ऐसी हरकत अच्छी नहीं' पूनम पांडे की हरकत पर बोले कॉमेडियन सुनील पाल

Updated 03 February, 2024 03:34:20 PM

बाॅलीवुड एक्ट्रेस पूनम पांडे जिंदा हैं और सही-सलामत हैं। शुक्रवार को अपने निधन की खबर फैलाने के बाद शनिवार को पूनम पांडे ने खुद जिंदा और साक्षात रूप से सामने आ गईं हैं। मौत की झूठी खबर फैलाने के बाद आम जनता से लेकर बी-टाउन स्टार्स हर कोई पूनम पांडे पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहा है। इस लिस्ट में काॅमेडियन सुनील पाल का नाम भी शामिल है। उन्होंने कहा कि खुशी है कि वे जिंदा हैं। उन्हें पुनर्जन्म मुबारक हो, लेकिन पब्लिसिटी के लिए ऐसा करना सही नहीं है।

मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस पूनम पांडे जिंदा हैं और सही-सलामत हैं। शुक्रवार को अपने निधन की खबर फैलाने के बाद शनिवार को पूनम पांडे ने खुद जिंदा और साक्षात रूप से सामने आ गईं हैं। मौत की झूठी खबर फैलाने के बाद आम जनता से लेकर बी-टाउन स्टार्स हर कोई पूनम पांडे पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहा है। इस लिस्ट में काॅमेडियन सुनील पाल का नाम भी शामिल है। उन्होंने कहा कि खुशी है कि वे जिंदा हैं। उन्हें पुनर्जन्म मुबारक हो, लेकिन पब्लिसिटी के लिए ऐसा करना सही नहीं है।

Bollywood Tadka

 

सुनील पाल ने कहा-'दोस्तों पूनम पांडे जिंदा हैं, ये सुनकर बहुत खुशी हुई। अच्छा लगा। मालिक उन्हें लंबी जिंदगी दें। मगर इस तरह का प्रचार सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए करना बहुत लोगों को अच्छा भी लग रहा है और बहुत लोगों को खराब भी। क्या कह सकते हैं?'

Bollywood Tadka

 

उन्होंने आगे कहा-'हमारे देश की जनता जो प्रतिक्रिया देगी वो देगी, लेकिन फिलहाल ये सुनकर काफी खुशी हुई कि पूनम पांडे जिंदा हैं और अच्छे मूड में हैं। खुश रहो और हो सके तो कभी ऐसी अफवाह फैलाने की न कोशिश करो न किसी को राय दो। इससे बुरा असर पड़ता है। थोड़ी सी पब्लिसिटी और अटेंशन के लिए ऐसी हरकत करना मुझे अच्छा नहीं लगा। बाकी तुम खुश रहो। अच्छा है। पुनर्जन्म मुबारक हो।'

 

पूनम पांडे ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर वीडियो साझा किया, जिसमें वे अपनी जीवित होने की जानकारी दे रही हैं और कैंसर के खिलाफ जंग लड़ने की बात कह रही हैं। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में पूनम ने कहा- 'मैं आप सभी के साथ कुछ अहम बातें शेयर करने के लिए मजबूर हो गई हूं. मैं यहां हूं, जिंदा हूं। मुझे सर्वाइकल कैंसर नहीं है लेकिन दुख की बात यह है कि इसने उन हजारों महिलाओं की जान ले ली है जो इस बीमारी से निपटने के बारे में जानकारी की कमी की वजह से पैदा हुईं। कुछ दूसरे कैंसरों के उलट, सर्वाइकल कैंसर पूरी तरह से रोका जा सकता है।

 

पूनम ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा-'मैं आप सभी के साथ कुछ महत्वपूर्ण बात साझा करने के लिए बाध्य महसूस कर रही हूं। मैं यहां हूं जीवित हूं। सर्वाइकल कैंसर ने मुझ पर दावा नहीं किया लेकिन दुखद बात यह है कि इसने उन हजारों महिलाओं की जान ले ली है जो इस बीमारी से निपटने के बारे में ज्ञान की कमी के कारण पैदा हुईं। कुछ अन्य कैंसरों के विपरीत, सर्वाइकल कैंसर पूरी तरह से रोकथाम योग्य है।'


 

Content Writer: Smita Sharma

sunil palreactionfakepoonam pandeydeathBollywood NewsBollywood News and GossipEntertainmentTelevision NewsTelevision News and Gossip

loading...