भाई की शादी होने पर जितनी खुशी बहन को होती है उतनी शायद ही किसी और को होती हैं। वहीं जब एक ड़की बुआ बनती है तो मानो उसके पैर ही जमीन पर नहीं होते। बुआ के घर आने पर बच्चों का चेहरा खिल जाता है। बुआ भतीजी का तो रिश्ता ही बेहद खास होता है। बाॅलीवुड में भी कई बुआ भतीजी की जोड़ी देखने को मिली है। इस लिस्ट में बाॅलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन और भतीजी जियाना सेन का नाम शामिल है।
23 May, 2022 01:49 PMमुंबई: भाई की शादी होने पर जितनी खुशी बहन को होती है उतनी शायद ही किसी और को होती हैं। वहीं जब एक ड़की बुआ बनती है तो मानो उसके पैर ही जमीन पर नहीं होते। बुआ के घर आने पर बच्चों का चेहरा खिल जाता है। बुआ भतीजी का तो रिश्ता ही बेहद खास होता है। बाॅलीवुड में भी कई बुआ भतीजी की जोड़ी देखने को मिली है। इस लिस्ट में बाॅलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन और भतीजी जियाना सेन का नाम शामिल है।

जियाना अपनी बुआ की जान हैं ये तो हमने कई बार देखा है। हाल ही में सुष्मिता सेन ने अपनी नन्हीं जान के साथ बेहद प्यारी तस्वीरें शेयर की हैं जो इस समय चर्चा में हैं। दरअसल, 21 मई को उन्हे मिस यूनिवर्स का ताज पहने 28 साल हो गए हैं। इस मौके पर उनके तमाम चाहने वालों ने उन्हें बधाई दी है। इस खास मौके पर 'बुआ की जान' यानि जियाना भी उन्हें बधाई देने पहुंची। तस्वीरों में जियाना बुआ के कंधे पर बैठी नजर आ रही हैं।

लंबे समय बाद भतीजी से मिलने की खुशी सुष्मिता के चेहरे पर देखने को मिल रही हैं। तस्वीरों में बुआ और भतीजी जमकर इंजॉय करती दिखाई दे रही हैं। इसके साथ सुष्मिता सेन ने लिखा-'#buakijaan #VIPMehamaan 😄💋❤️ जियाना सेन अपनी 'सेक्सी' को मिस यूनिवर्स के 28 साल की शुभकामनाएं देने के लिए घर आईं हैं!!! चारू आसोपा और राजीव सेन मैं आपसे वादा करती हूं कि ये रोमांस बस अभी शुरू हुआ है।
इतना प्यारा देने के लिए आप सभी का शुक्रिया। मैं इस दिन को अपनी फैमिली, फ्रेंड्स और आप सबके साथ मनाया। गुलदस्तों, लेटर्स चॉकलेट्स और पोस्ट्स के लिए धन्यवाद। 28 साल और प्यार अभी जारी है।' फैंस बुआ सुष्मिता और भतीजी जियाना की इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।

अप्रैल 2022 में चारु असोपा और राजीव सेन ने अपनी बेटी ज़ियाना का अन्नप्राशन (बंगाली में चावल समारोह) मनाया था जिसमें बच्चे के मामा पूजा करने के बाद बच्चे को पहला चावल खिलाते हैं और ज़ियाना के माता-पिता ने पूरे समारोह का आयोजन किया था और इसे चारु के यूट्यूब चैनल पर एक व्लॉग के रूप में अपलोड किया था। वीडियो में चारु ने चांदी का एक छोटा कटोरा और एक चम्मच दिखाया था, जो जियाना की बुआ सुष्मिता सेन की तरफ से उपहार के रूप में आया था। यह जियाना के लिए सुष्मिता के प्यार को साबित करता है।
