main page

Tiku Weds Sheru का म्यूजिक एल्बम हुआ रिलीज, रैप से लेकर रोमांटिक ट्रैक की मिली झलक

Updated 23 June, 2023 03:11:27 PM

’टीकू वेड्स शेरू' की शानदार म्यूजिक एल्बम हुई रिलीज, रैप से लेकर रोमांटिक ट्रैक की मिली झलक

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर स्टारर टीकू वेड्स शेरू की जोरदार म्यूजिक एल्बम से पर्दा उठा दिया गया है। इसमें रोमांटिक, रैप और डांस ट्रैक समेत अलग अलग तरह के गानों की झलक मिलती है। जी हां, 'तुमसे मिलके' और 'इंतज़ार था' जहां आपके दिल की धड़कनें बढ़ा देगा, तो वहीं 'मेरी जान-ए-जान' आपको इसके साथ झूमने पर मजबूर कर देगा। वहीं डीएनए भौकाली आपको सोचने पर पर मजबूर करता है, कपाट आपके दिमाग में बस जाएगा। इस तरह से टीकू वेड्स शेरू की पूरी एल्बम वास्तव में किसी म्यूजिकल ट्रीट से कम नही लग रही है। इस फुट-टैपिंग एल्बम  को शैली और साई कबीर श्रीवास्तव द्वारा लिखा गया हैं। इसके साथ ही साई कबीर ने म्यूजिक मैस्ट्रो गौरव चटर्जी के साथ मिलकर एल्बम को को-कंपोज भी किया हैं।

यहां है एल्बम की पूरी लिस्ट

 

 

1. तुमसे मिलके - मोहित चौहान द्वारा गाया गया
2. मेरी जान-ए-जान - श्रेया घोषाल, नकाश अजीज और साइली खरे द्वारा गाया गया
3. इंतज़ार था - मोनाली ठाकुर द्वारा गाया गया
4. इंतज़ार था (फ़िल्म वर्जन) - गौरव चटर्जी द्वारा गाया गया
5. इंतज़ार था (रिप्राइज़) - गौरव चटर्जी द्वारा गाया गया
6. कपाट - देबांजलि बी जोशी द्वारा गाया गया
7. डीएनए भौकाली - देबांजलि बी जोशी और निहाल शेट्टी द्वारा गाया गया

 

संगीतकार गौरव चटर्जी ने एल्बम को लेकर अपना उत्साह जाहिर करते हुए साझा किया, “ये एल्बम हमारे प्यार की मेहनत का फल है, जिसमें हमारे दिल और आत्मा ने हर पहलू को शामिल किया है। ये सफर अद्भुत से कुछ कम नहीं रहा। हर ट्रैक का अपना अनूठा सार होता है जो कहानी को भी कॉम्प्लीमेंट करता है। एल्बम में सात अलग-अलग गानों के साथ, हमने यह सुनिश्चित किया है कि हर संगीत प्रेमी के लिए कुछ न कुछ हो। हम दर्शकों द्वारा टीकू वेड्स शेरू एल्बम के जादू का अनुभव करने का इंतजार नहीं कर सकते।''

 

इस पर संगीतकार साई कबीर श्रीवास्तव कहते हैं, “गौरव चटर्जी के साथ काम करना एक अद्भुत अनुभव रहा है। मोहित चौहान, श्रेया घोषाल, मोनाली ठाकुर और नकाश अजीज सहित अन्य की अविश्वसनीय आवाज़ों ने गानों में जान फूंक दी है। यह एक शानदार अनुभव रहा है, और हम इस म्यूजिकल मास्टरपीस को दुनिया द्वारा देखने का इंतजार नहीं कर सकते।

 
लिरिसिस्ट शैली ने कहा, “जब मैंने पहली बार टीकू वेड्स शेरू की कहानी सुनी, तो मुझे पता था कि एल्बम के हर गीत में किरदारों के अनोखेपन और उनके रोमांच से भरी यात्रा झलकनी चाहिए। गाने के बोल बेहद प्रासंगिक हैं और एल्बम में ऐसे गाने शामिल हैं जो हर एज ग्रुप या जेंडर के सुनने वालों को पसंद आएंगे। मुझे यकीन है कि गाने कुछ ही समय में चार्टबस्टर बन जाएंगे।''

 

श्रेया घोषाल ने अपनी एक्साइटमेंट जाहिर करते हुए कहा, "टीकू वेड्स शेरू का एल्बम  भावनाओं और ताल का एक परफेक्ट मेल है। हर ट्रैक एक म्यूजिकल नजारा है जो दिल की धड़कनों को छूता है और साथ ही सुनने वालों को झूमने पर मजबूर करता है। 'मेरी जान-ए- जान' एक बेहद खास गाना है, और इसे फिल्म में अवनीत और नवाज पर खूबसूरती से फिल्माया गया है। मुझे ऑडियो पर दर्शकों की प्रतिक्रिया और इस पर रील्स बहुत पसंद हैं। गानों के अपने विविध कलेक्शन के साथ ये एल्बम हर तरह के मूड को केटर करता है, जो  दर्शकों के लिए एक अच्छा अनुभव साबित होगा। मुझे उम्मीद है कि हर कोई इन ट्रैक्स को एंजॉय करेगा और उनके साथ तालमेल बिठाएगा।''

 

ये फिल्म प्यार और जुनून से भरी एक अनोखी कहानी है जो टीकू और शेरू से प्रेरित है, जो एक कपल है लेकिन एक दूसरे से एकमद अलग है औऱ सेम सपने की तलाश में समय की कसौटी पर खरे उतरते हैं। ये फिल्म 23 जून को विशेष रूप से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी।

Content Editor: Sonali Sinha

Tiku Weds SheruTiku Weds Sheru songs albumNawazuddin SiddiquiAvneet Kaur

loading...