main page

नीलाम होंगी देवानंद की 110 फिल्मों से जुड़ी यादगार चीजें, आप भी बन सकते हैं इनके कद्रदान

Updated 02 February, 2024 01:20:29 PM

फिल्मी पर्दे का सबसे जवां चेहरा जिसकी शख्सियत में अद्भूत ताजगी और आंखों में थी मोतियों सी चमक थी। हम बात कर रहे हैं फिल्मी इतिहास के सदाबहार एक्टर देवानंद जी की। भले ही देवानंद जी आज हमारे बीच नहीं लेकिन उनका अभिनय और उम्दा निर्देशन एक मिसाल हैं। वहीं साल 2024 देवानंद जी के फैंस के लिए बेहद खास होने वाला है।  इस साल आपको एक सुनहरा मौका मिलने जा रहा है। इस साल उनकी नायाब फिल्मों के अनछुए पोस्टर, तस्वीरें, शोकार्ड, लॉबी कार्ड की बोली लगाई जाएगी।

मुंबई: फिल्मी पर्दे का सबसे जवां चेहरा जिसकी शख्सियत में अद्भूत ताजगी और आंखों में थी मोतियों सी चमक थी। हम बात कर रहे हैं फिल्मी इतिहास के सदाबहार एक्टर देवानंद जी की। भले ही देवानंद जी आज हमारे बीच नहीं लेकिन उनका अभिनय और उम्दा निर्देशन एक मिसाल हैं। वहीं साल 2024 देवानंद जी के फैंस के लिए बेहद खास होने वाला है।  इस साल आपको एक सुनहरा मौका मिलने जा रहा है। इस साल उनकी नायाब फिल्मों के अनछुए पोस्टर, तस्वीरें, शोकार्ड, लॉबी कार्ड की बोली लगाई जाएगी। 

Bollywood Tadka

पिछले साल नीलामी संस्था डेरिवाज एंड इव्स ने सत्यजीत रे, अमिताभ बच्चन और राज कपूर के कई यादगार संग्रह की सफलतापूर्वक नीलामी की थी। अब साल 2024 की शुरुआत में यह ऑनलाइन नीलामी प्लेटफॉर्म ‘सिनेमाई आइकन देव आनंद’ की फिल्मों से जुड़े संग्रह की नीलामी करने जा रहा है।बाजी, काला बाजार, सीआईडी, काला पानी, गाइड, तेरे घर के सामने, हरे रामा हरे कृष्णा, जॉनी मेरा नाम, हीरा पन्ना जैसी क्लासिक्स फिल्मों के दुर्लभ और पुराने फोटोग्राफ्स, पोस्टर, शोकार्ड, लॉबी कार्ड की भी नीलामी की जाएगी। उनकी कम चर्चित फिल्मों जैसे आराम, मिलाप, माया, मंजिल, कहीं और चल, बारिश, बात एक रात की, सरहद, किनारे-किनारे आदि की गीत पुस्तिकाएं भी नीलाम होंगी।

Bollywood Tadka

derivaz-ives.com के वरिष्ठ प्रवक्ता एसएमएम औसाजा ने बताया कि नीलामी की चीजों में मुख्य आकर्षण सोलह काला बाजार (1960) और जॉनी मेरा नाम (1970) के लॉबी कार्ड्स का एक दुर्लभ सेट, फिल्म गाइड (1965) से आठ प्रथम रिलीज प्रचार ब्लैक एंड व्हाइट फोटोग्राफ, हरे रामा हरे कृष्णा (1971) से पंद्रह रंगीन फोटोग्राफ शामिल हैं।

Bollywood Tadka

वहीं  मुनीमजी (1955), मिलाप (1955), सरहद (1960), माया (1961), मंजिल (1960), किनारे किनारे (1963), गाइड (1965), गैम्बलर (1973), डार्लिंग डार्लिंग के दुर्लभ और खूबसूरती से डिजाइन किए गए पोस्टर और काला पानी (1958), किनारे किनारे (1963), बनारसी बाबू (1973) और अमीर गरीब (1974) के अनूठे भारतीय कोलाज और हस्तनिर्मित शोकार्ड भी नीलाम होंगे।

वेबसाइट derivaz-ives.com पर ऑनलाइन नीलामी गुरुवार 8 फरवरी को शुरू होगी और 10 फरवरी 2024 को शाम 7 बजे बंद होगी। 

Content Writer: Smita Sharma

Veteran ActorDev AnandVintageLobby CardsSong BookletsAuctionedBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsBollywood Celebrity NewsEntertainment

loading...