main page

90 वर्षीय सिंगर संध्या मुखर्जी ने ठुकराया पद्म श्री, कहा- 8 दश्कों से ज्यादा के करियर के साथ अवॉर्ड के लिए चुना जाना अपमानजनक

Updated 26 January, 2022 11:43:41 AM

एस डी बर्मन, अनिल विश्वास, मदन मोहन, रोशन और सलिल चौधरी सहित कई हिंदी फिल्म संगीत निर्देशकों के लिए भी गाना गा चुकीं मशहूर सिंगर संध्या मुखर्जी उर्फ संध्या मुखोपाध्याय ने पद्म श्री सम्मान लेने से मना कर दिया। केंद्र सरकार के अधिकारियों ने सम्मान के लिए उनकी सहमति की खातिर उनसे फोन पर संपर्क किया था, लेकिन इसे स्वीकार करने से उन्होंने इंकार कर दिया है। इसे लेकर संध्या मुखर्जी की बेटी सौमी सेनगुप्ता ने कहा कि उनकी मां ने दिल्ली से फोन करने वाले वरिष्ठ अधिकारी से कहा कि वह गणतंत्र दिवस सम्मान सूची

बॉलीवुड तड़का टीम. एस डी बर्मन, अनिल विश्वास, मदन मोहन, रोशन और सलिल चौधरी सहित कई हिंदी फिल्म संगीत निर्देशकों के लिए भी गाना गा चुकीं मशहूर सिंगर संध्या मुखर्जी उर्फ संध्या मुखोपाध्याय ने पद्म श्री सम्मान लेने से मना कर दिया। केंद्र सरकार के अधिकारियों ने सम्मान के लिए उनकी सहमति की खातिर उनसे फोन पर संपर्क किया था, लेकिन इसे स्वीकार करने से उन्होंने इंकार कर दिया है।

 
इसे लेकर संध्या मुखर्जी की बेटी सौमी सेनगुप्ता ने कहा कि उनकी मां ने दिल्ली से फोन करने वाले वरिष्ठ अधिकारी से कहा कि वह गणतंत्र दिवस सम्मान सूची में पद्म श्री के लिए नामित होने को तैयार नहीं हैं।

 

सेनगुप्ता ने कहा, '90 साल की उम्र में, लगभग आठ दशकों से ज्यादा के सिंगिंग करियर के साथ पद्म श्री के लिए चुना जाना उनके लिए अपमानजनक है। पद्म श्री किसी जूनियर कलाकार के लिए अधिक योग्य है, न कि 'गीताश्री' संध्या मुखोपाध्याय के लिए। उनका परिवार और उनके गीतों के सभी प्रेमी भी यही महसूस करते हैं।' 
गायिका के इस फैसले का कई लोगों ने समर्थन किया है।


बता दें, इससे पहले संध्या मुखोपाध्याय को 'बंग बिभूषण' समेत कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है।
 

Content Writer: suman prajapati

Veteran singerSandhya Mukherjeeturned downPadma ShriBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsBollywood Celebrity NewsEntertainment

loading...