main page

'भाबीजी घर पर हैं' में ठकुराइन का किरदार निभाने के लिए विद्या बालन से ली प्रेरणा

Updated 23 August, 2017 01:35:00 PM

हम सभी की चहेती अंगूरी भाबी यानी कि ‘भाबीजी घर पर हैं‘ की एक्ट्रैस शुभांगी अत्रे ने अपनी मासूमियत और चुलबुले अंदाज से अपने प्रशंसकों का दिल जीता है।

मुंबई: हम सभी की चहेती अंगूरी भाबी यानी कि ‘भाबीजी घर पर हैं‘ की एक्ट्रैस शुभांगी अत्रे ने अपनी मासूमियत और चुलबुले अंदाज से अपने प्रशंसकों का दिल जीता है। दर्शक हमेशा ही उन्हें शर्मीले और छुई-मुई अंदाज में देखते आए हैं, लेकिन इस सप्ताह वह ठकुराइन के रूप में अपने डरावने अवतार से सभी के होश उड़ाने वाली हैं। दरअसल होता यह है कि टीका और मलकान को एक पायल मिलती है, जिसे अंगूरी भाबी पहन लेती हैं। पायल पहनते ही उनका व्यवहार बिल्कुल बदल जाता है और वह डांस करने लगती हैं और अकेले में चलने लगती हैं। उनका यह अटपटा व्यवहार देखकर तिवारी  भी परेशान है। जल्द ही यह पता चलता है कि ठकुराइन की आत्मा उनके अंदर समा गई है, जोकि अपनी मौत का बदला लेने के लिए आई है। 

इस सीक्वेंस के लिए शुभांगी का लुक फिल्म ‘भूल भुलैया‘ की विद्या बालन की तरह है। इस किरदार को लेकर अपनी तैयारियों के बारे में बताते हुए शुभांगी ने कहा, ‘‘यह किरदार मेरे लिए सच में काफी चुनौतीपूर्ण रहा, क्योंकि मैंने इससे पहले इस तरह की भूमिका नहीं निभाई। मेरे किरदार को उर्दू में डायलॉग बोलने थे, इसलिये मुझे उर्दू सीखनी पड़ी। इसके साथ ही इसका लुक भी अंगूरी से बिल्कुल विपरीत है। यह ‘भूल भुलैया‘ फिल्म में विद्या बालन के मंजुलिका लुक से प्रेरित है। इस सीक्वेंस में दिखाया गया है कि किरदार का अतीत शाही घराने से जुड़ा है, इस लिए मुझे ठकुराइन की तरह व्यवहार करना पड़ा, जो थोड़ा मुश्किल था।‘ उन्होंने आगे कहा, ‘‘मेरे लिए एक और चुनौती यह रही कि मुझे अपनी आवाज को थोड़ा कर्कश बनाना पड़ा। मेरी आवाज बहुत कोमल है, लेकिन इस किरदार की आवाज बोल्ड और दमदार थी। यह मेरी असली जिंदगी से बिल्कुल अलग है। इस लिए मुझे किरदार को पर्दे पर बखूबी उतारने के लिए घंटों प्रैक्टिस करनी पड़ी।'

:

Bhabi Ji Ghar Par Haividya balanShubhangi Atre

loading...