main page

'लव जिहाद':दिवंगत वाजिद खान की पत्नी की शिकायत पर कंगना ने PM मोदी से पूछे तीखे सवाल, बोलीं-'असली अल्पसंख्यकों के लिए...'

Updated 29 November, 2020 12:25:39 PM

एक्ट्रेस कंगना रनौत हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखती हैं।पूरे देश में इन दिनों फिर से ''लव जिहाद'' का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। कुछ राज्यों ने इस मामले पर नया कानून बना दिया तो कुछ राज्य कानून बनाने के लिए तैयार हैं।

मुंबई: एक्ट्रेस कंगना रनौत हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखती हैं।पूरे देश में इन दिनों फिर से 'लव जिहाद' का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। कुछ राज्यों ने इस मामले पर नया कानून बना दिया तो कुछ राज्य कानून बनाने के लिए तैयार हैं।

Bollywood Tadka

इसके साथ ही हाल ही में  दिवंगत म्यूजिक कंपोजर वाजिद खान की पत्नी कमालरुख खान ने बताया कि शादी के बाद कैसे उन्हें धर्म बदलने के लिए परेशान किया गया।अब इस पूरे मामले पर कंगना का रिएक्शन सामने आया है। कंगना ने एक के बाद एक ट्वीट कर लव जिहाद पर अपनी बात रखी।

Bollywood Tadka

कंगना ने अपने पहले ट्वीट में लिखा-'इस देश में केवल पारसी ही वास्तव में माइनॉरटी हैं। वे देश में हमलावरों की तरह नहीं आए बल्कि यहां पर कुछ सीखने और मां भारती का प्यार लेने के लिए सम्मान के साथ आए थे। इस देश की सुंदरता और इकॉनमी बढ़ाने में उनकी कम जनसंख्या का बड़ा योगदान है।' 

Bollywood Tadka

 

दूसरे ट्वीट में कंगना ने लिखा-'यह मेरे फ्रेंड की विधवा पत्नी है जो कि पारसी कम्युनिटी से है। इन्हें परिवार वालों ने धर्म बदलने के लिए प्रताड़ित किया। मैं प्रधानमंत्री से पूछना चाहती हूं कि जो माइनॉरटी सहानूभूति पाने के लिए ड्रामा, दंगे, कन्वर्जन नहीं करती। हम उनकी सुरक्षा कैसे कर रहे हैं?'

 

Bollywood Tadka

कंगना ने अपने तीसरे ट्वीट में लिखा- 'अप्रत्याशित तौर पर देश में पारसियों की संख्या गिर रही है। यह एक मां के तौर पर भारत की चरित्र का वर्णन करता है। जो बच्चे ज्यादा ड्रामा करते हैं उन्हें ही मां ज्यादा प्यार और स्नेह देती है। जो इसके ज्यादा लायक होता है, संवेदनशील होता है। उसके लिए एक नैनी (बच्चों का ध्यान रखने वाली) रखी जाती है। हमें आत्मचिंतन की जरूरत है।' 

Bollywood Tadka

 

वाजिद की पत्नी के आरोप

वाजिद खान की पत्नी कमलरुख ने एक लेटर में अपनी भावनाएंं व्यक्त की हैं। उन्होंने लिखा- मैं पारसी थी और वे मुस्लिम थे। हम यूं समझ लीजिए कि कॉलेज स्वीटहार्ट्स थे। यहां तक क‍ि जब हमने शादी की तो स्पेशल मैरिज एक्ट के अंतर्गत की। मैं इस पर अपना अनुभव बताना चाहती हूं कि किस तरह से मुझे इंटरकास्ट मैरिज करने के बाद धर्म के आधार पर भेदभाव का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि खराब होने के बाद वाजिद खान को 31 मई 2020 को अस्पताल में एडमिट कराया गया था और अगले ही दिन यानी 1 जून, 2020 को वाजिद खान का निधन हो गया। 


 

: Smita Sharma

wajid khanwifeKamalrukhkangana RanautPMNarendra Modilove jihadBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsCelebrity

loading...