main page

'ओमेर्टा' के जरिए सच्चाई दिखाना चाहता हूं: हंसल मेहता

Updated 15 March, 2018 05:18:33 PM

निर्देशक हंसल मेहता की अगली फिल्म ''ओमेर्टा'' हैं। इसे लेकर उनका कहना है कि इस तरह की फिल्म बनाने की वजह यह है कि वह दर्शकों को सच्चाई दिखाना चाहते हैं। फिल्म का ट्रेलर बुधवार को लॉन्च हो चुका है। राजकुमार राव के अभिनय से सजी फिल्म ''ओमेर्टा'' ब्रिटिश मूल के पाकिस्तानी आतंकवादी उमर सईद शेख पर आधारित है। हंसल मेहता ने कहा ''ओमेर्टा'' उमर सईद शेख के जीवन पर आधारित है।

मुंबई: निर्देशक हंसल मेहता की अगली फिल्म 'ओमेर्टा' हैं। इसे लेकर उनका कहना है कि इस तरह की फिल्म बनाने की वजह यह है कि वह दर्शकों को सच्चाई दिखाना चाहते हैं। फिल्म का ट्रेलर बुधवार को लॉन्च हो चुका है। राजकुमार राव के अभिनय से सजी फिल्म 'ओमेर्टा' ब्रिटिश मूल के पाकिस्तानी आतंकवादी उमर सईद शेख पर आधारित है। हंसल मेहता ने कहा 'ओमेर्टा' उमर सईद शेख के जीवन पर आधारित है।यह विषय चुनना मुश्किल था। हालांकि, राजकुमार राव जैसे अभिनेता के साथ कोई भी चुनौती असंभव नहीं लगती और यह एक आदर्श फिल्म है, जो हमें हमारे आराम क्षेत्र से चोट लगने और असहज महसूस कराती है। लेकिन यह सत्य का बोझ है- यह असहज है और इसका सामना करना होगा।"

बता दें कि फिल्म 20 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

:

Hansal Mehtarajkumar raoOmerta

loading...