main page

'हम कोई स्कूल के बच्चे नहीं हैं...राज्यसभा में उखड़ गई जया बच्चन, जगदीप धनखड़ के आगे चढ़ गया एक्ट्रेस का पारा

Updated 07 February, 2024 04:34:29 PM

किस बात पर खफा हो तुम किस बात का है गम...शायर की लिखी ये लाइन बाॅलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस और समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन पर एकदम सटीक बैठती है। जया बच्चन का पारा कब चढ़ जाए इसका अंदाज कोई नहीं लगा सकता। कभी पैपराजी तो कभी फैंस जया बच्चन के गुस्से से कोई नहीं बच पाया। इतना ही नहीं राज्यसभा में भी कई बार जया बच्चन को आग बबूला होते देखा गया है। ऐसा ही कुछ एक बार फिर हुआ जब संसद के बजट सत्र के दौरान संसद के बजट सत्र के दौरान सख्त तेवर देखने को मिला। उन्होंने कहा कि अगर मुद्दा समझाया जाता तो स

मुंबई: किस बात पर खफा हो तुम किस बात का है गम...शायर की लिखी ये लाइन बाॅलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस और समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन पर एकदम सटीक बैठती है। जया बच्चन का पारा कब चढ़ जाए इसका अंदाज कोई नहीं लगा सकता। कभी पैपराजी तो कभी फैंस जया बच्चन के गुस्से से कोई नहीं बच पाया। इतना ही नहीं राज्यसभा में भी कई बार जया बच्चन को आग बबूला होते देखा गया है। ऐसा ही कुछ एक बार फिर हुआ जब संसद के बजट सत्र के दौरान संसद के बजट सत्र के दौरान सख्त तेवर देखने को मिला। उन्होंने कहा कि अगर मुद्दा समझाया जाता तो सदस्यों को समझ में आ जाता 'हम स्कूली बच्चे नहीं हैं।' चलिए जानते हैं मामला..

Bollywood Tadka

 

दरअसल, मंगलवार को प्रश्नकाल के दौरान जब विमानन पर एक प्रश्न छोड़ दिया तो समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन, कांग्रेस के दीपेंद्र सिंह हुड्डा और विपक्ष के अन्य सदस्य खड़े हो गए और राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश से पूछा कि ऐसा क्यों हुआ। विपक्ष के हंगामे के बीच उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने विपक्षी सदस्यों को अपनी सीट पर बैठने के लिए कहा और कहा कि वह सवाल पर वापस आएंगे। जब हुड्डा ने विरोध जारी रखा तो धनखड़ ने कहा-'आप उनके (जया बच्चन के) प्रवक्ता नहीं हैं। वह खुद एक बहुत वरिष्ठ सदस्य हैं। आपको उनका समर्थन करने की ज़रूरत नहीं है।'

Bollywood Tadka


थोड़ी देर बाद स्थिति को शांत करने की कोशिश करते हुए सभापति ने कहा कि उन्होंने संकेत दिया था कि प्रश्न संख्या 18, जिसे छोड़ दिया गया था, प्रश्न संख्या 19 का उत्तर पूरा होने के बाद लिया जाएगा।  उन्होंने कहा- "इसे संयमित तरीके से उठाया जाएगा (और) कोई रास्ता निकालने की कोशिश की जाएगी। जया बच्चन बहुत वरिष्ठ सदस्य हैं और अगर उनकी कोई भावना है, तो मेरे प्रति गंभीर होना स्वाभाविक है।"

Bollywood Tadka

जब जया बच्चन बोलने के लिए उठीं तो सभापति ने उन्हें टोकते हुए कहा- "मैं जया बच्चन जी से अनुरोध करूंगा। आबहुत वरिष्ठ सदस्य हैं। वैसे भी देश में आप जो भी कहती हैं, उसका सम्मान किया जाता है। आप ऐसा करेंगी। हम सभी का उत्साह बढ़ाएं और मुझे यकीन है कि आप जैसी महान अभिनेता ने भी कई रीटेक लिए होंगे।

Bollywood Tadka

इस पर जया बच्चन ने कहा-"यदि आप या उपसभापति हमें बैठने के लिए कहते हैं तो हम बैठ जाएंगे लेकिन जब कोई अन्य सदस्य हमें इशारा करके बैठने के लिए कहता है तो हम ऐसा नहीं करेंगे। सवाल करना हमारा अधिकार है।आप हमें बताएं कि कोई सवाल है या कोई समस्या है और इसे बाद में उठाया जाएगा, तो हम समझते हैं, हम स्कूली बच्चे नहीं हैं लेकिन हमारे साथ सम्मानपूर्वक व्यवहार करें।''

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by India Today (@indiatoday)

इस पर सभापति धनखड़ ने कहा-'बात सही है। मुझे लगता है कि कोई भी इस भावना से असहमत नहीं होगा।सदन नियमों और अध्यक्षता करने वाले व्यक्ति के नियंत्रण में है, और मुझे यकीन है कि हर कोई इसका पालन करेगा। अध्यक्ष के माध्यम से सब कुछ होना चाहिए। '



 

 

 

 

 

 

 

Content Writer: Smita Sharma

Jaya Bachchanloses coolParliamentJagdeep DhankharBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsBollywood Celebrity NewsEntertainment

loading...