सुपरस्टार सलमान खान के रियलिटी टीवी शो 'बिग बॉस 17' का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। इसी बीच मेकर्स ने शो का पहला प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है, जिसमें सलमान की नई झलक देखने को मिल रही है। धमाकेदार प्रोमो देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ गई है।
15 Sep, 2023 11:41 AMबॉलीवुड तड़का टीम. सुपरस्टार सलमान खान के रियलिटी टीवी शो 'बिग बॉस 17' का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। इसी बीच मेकर्स ने शो का पहला प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है, जिसमें सलमान की नई झलक देखने को मिल रही है। धमाकेदार प्रोमो देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ गई है। तो आइए डालते हैं एक नजर इस प्रोमो पर..

बिग बॉस 17 का टीजर कलर्स टीवी के आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है और इसके कैप्शन में लिखा, "इस बार बिग बॉस दिखाएंगे एक अलग रंग, जिसे देखकर रह जाएंगे आप सब दंग। देखिए बिग बॉस17 जल्द ही, सिर्फ कलर्स पर...
इस टीजर में सलमान खान कहते नजर आ रहे हैं, "अब तक अपने बिग बॉस की सिर्फ आंख देखी है, अब दिखेंगे बिग बॉस के तीन अवतार, दिल, दिमाग और दम- अभी के लिए इतना ही, मैं बस इतना ही बता सकता हूं"।

बिग बॉस 17 के टीजर ने सलमान खान अपने तीन नए लुक में फैंस को दीवाना बना रहे हैं।

बता दें, फिलहाल बिग बॉस 17 की रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि शो 15 अक्टूबर से टेलीकास्ट कर दिया जाएगा।
वहीं शो कंटेस्टेंट को लेकर भी कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि इस बार शो में अंकिता लोखंडे भी नजर आ सकती हैं। उनके अलावा 'खतरों के खिलाड़ी 13' फेम अरिजित तनेजा, जिया मानिक, कनिका मान, सुनंदा शर्मा भी 'बिग बॉस 17' में एंट्री कर सकते हैं।