main page

'महादेव बेटिंग ऐप' के बाद अब 'द लॉयन बुक ऐप' पर ईडी का शिकंजा, रडार पर सुनील शेट्टी-संजय दत्त, सक्सेस पार्टी में हुए थे शामिल

Updated 10 October, 2023 09:13:45 AM

महादेव बेटिंग ऐप पर इस समय ईडी का शिकंजा है। इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय की जांच चल रही है। वहीं सोमवार को इस केस में ईडी को बढ़ी जानकारी मिली है। रभ चंद्राकर और रवि उप्पल कई अन्य ऐप को भी भारत और पाकिस्तान में चला रहे थे। इसी में से एक ऐप का नाम 'द लॉयन बुक ऐप' था, जिसे हितेश खुशलानी और एक्टर

मुंबई: महादेव बेटिंग ऐप पर इस समय ईडी का शिकंजा है। इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय की जांच चल रही है। वहीं सोमवार को इस केस में ईडी को बढ़ी जानकारी मिली है। रभ चंद्राकर और रवि उप्पल कई अन्य ऐप को भी भारत और पाकिस्तान में चला रहे थे। इसी में से एक ऐप का नाम 'द लॉयन बुक ऐप' था, जिसे हितेश खुशलानी और एक्टर साहिल खान प्रमोट कर रहे थे। ईडी की जांच में खुलासा हुआ है कि 'द लॉयन बुक ऐप' की सक्सेस पार्टी का बीते साल  20 सितंबर को दुबई के फेयरमॉन्ट होटल में हुई थी।

Bollywood Tadka

पार्टी में कई हस्तियों ने शिरकत की थी।इसमे संजय दत्त, सुनील शेट्टी भी शामिल हैं। इसके अलावा इसमे सोफी चौधरी, स्नेह उलाल, डेजी शाह, जॉर्जिया एड्रियानी व अन्य ने शिरकत की थी। इस पार्टी को महादेव बुक ऐप की सक्सेस पार्टी के दो दिन बाद होस्ट किया गया था। 

Bollywood Tadka

ईडी की जांच में यह बात सामने आई है कि लॉयन बुक ऐप भी उसी तरह से काम करता है जैसे महादेव बुक ऐप। एजेंट्स और हवाला ऑपरेटर से पैसा मिलने के बाद कई बॉलीवुड एक्टर्स ने इस ऐप को प्रमोट किया था।

Bollywood Tadka

 

ईडी ने बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर को भी इस मामले में समन किया था। जांच एजेंसी ने 6 अक्टूबर को रणबीर को रायपुर ऑफिस में पेश होने के लिए कहा था। हालांकि उन्होंने इसके लिए दो हफ्ते का समय मांगा था। रणबीर कपूर के अलावा ईडी ने श्रद्धा कपूर,हिना खान, कपिल शर्मा, हुमा कुरैशी को भी समन किया है। 
 

Content Writer: Smita Sharma

Sanjay DuttSuniel Shettyattendedbetting app partyEDThe Lion Book appBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsBollywood Celebrity NewsEntertainment

loading...