main page

सेंसर ने इंटीमेंट से भरपूर फिल्म Unfreedom को भारत में किया बैन

Updated 31 March, 2015 01:21:54 PM

भारत में सेंसर बोर्ड अब फिल्मों पर काफी सख्ती अपना रहा है। इंटीमेट सीन पर तो कैंची चलती ही है साथ ही एक और फिल्म को इंडिया में बैन कर दिया गया है।

मुंबई: भारत में सेंसर बोर्ड अब फिल्मों पर काफी सख्ती अपना रहा है। इंटीमेट सीन पर तो कैंची चलती ही है साथ ही एक और फिल्म को इंडिया में बैन कर दिया गया है। यह फिल्म है Unfreedom

बोर्ड का मानना है कि इस फिल्म में "अप्राकृतिक जुनून प्रज्वलित" होने की उम्मीद है। और इस फिल्म को देखकर रेप जैसी वारदातें बढ़ सकती हैं। सांप्रदायिक दंगों के बारे में होने के कारण इस पर प्रतिबंध लगा दिया है।

फिल्म के बारे में निर्देशक ने कहा, "इन दोनों कहानियों सिर्फ लोगों को बता रहे हैं।   फिल्म में धार्मिक कट्टरवाद की वास्तविकता है, जो समलैंगिकता के साथ अपने संबंध के विचार को चुनौती दी।"

:

CensorsIntimate SceneUnfreedomHollywood news

loading...