main page

अवैध निर्माण मामले में कपिल शर्मा को HC से राहत

Updated 24 November, 2016 04:45:38 PM

कॉमेडियन कपिल शर्मा को गोरेगांव फ्लैट मामले में दो हफ्ते की राहत मिल गई है

मुंबई: कॉमेडियन कपिल शर्मा को गोरेगांव फ्लैट मामले में दो हफ्ते की राहत मिल गई है। BMC ने जवाब देने के लिए एक हफ्ते का समय मांगा था। इसके साथ ही एक्टर इरफान खान ने अर्जी दाखिल की है जिस पर अगली तारीख तक BMC को जवाब देना है।

बता दें कि कपिल शर्मा द्वारा हाल में बॉम्‍बे हाईकोर्ट में की गई अपील के मुताबिक कपिल ने किसी भी तरह का अवैध निर्माण नहीं किया। साथ ही, बीएमसी के कदम को गैर कानूनी करार देते हुए कपिल शर्मा ने बीएमसी पर दुर्भावनापूर्ण इरादे से काईवाई करने का आरोप लगाया।

बीएमसी ने अपने नोटिस में दावा किया था कि गोरेगांव में 18 मंजिला आवासीय इमारत डीएलएच इंक्लेव में कुछ निर्माण कार्य अवैध थे और उन्हें गिराना होगा। इसी इमारत में कपिल शर्मा , इरफान खान का फ्लैट है। बीएमसी अब अगली सुनवाई तक कोई कार्रवाई नहीं कर सकती।

:

kapil sharmareliefhc

loading...