main page

भारत में इश दिन रिलीज़ होगी स्पीलबर्ग की ‘द पोस्ट’

Updated 18 November, 2017 01:01:07 AM

अमेरिकी फिल्म निर्माता स्टीवन स्पीलबर्ग की फिल्म ''द पोस्ट'' भारत में अगले साल 12 जनवरी को रिलीज...

मुंबईः अमेरिकी फिल्म निर्माता स्टीवन स्पीलबर्ग की फिल्म 'द पोस्ट' भारत में अगले साल 12 जनवरी को रिलीज होगी। टॉम हैंक्स और मेरिल स्ट्रीप अभिनीत यह फिल्म रिलायंस एंटरटेंमेंट द्वारा प्रस्तुत होगी। एक बयान के अनुसार, स्पीलबर्ग, एमी पास्कल और क्रिस्टी मैसिस्को क्रीगर के साथ एक थ्रिलिंग ड्रामा का भी निर्माण कर रहे हैं।

 

हॉलीवुड के सबसे मशहूर फिल्म डायरेक्टर्स में से एक स्टीवन स्पीलबर्ग की फिल्म 'दि पोस्ट' देखने के लिए भारतीय फैन्स को थोड़ा इंतेजार करना पड़ेगा।

 

यह फिल्म 1971 में 'दि न्यूयॉर्क टाइम्स' की पब्लिशर कैथरीन ग्राहम की कहानी है। उस दौर में इस अखबार को अमेरिकी सरकार के कुछ ऐसे दस्तावेज मिले थे जो सरकार की पोल खोल सकते थे। इस दस्तावेजों को 'पेंटागन पेपर्स' कहा गया था।

 

इस पेपर्स में सरकार के वो झूठ शामिल थे जो सरकार में मिलिट्री के साथ मिलकर 10 सालों से चले आ रहे वियतनाम युद्ध के बारे में जनता से बोले थे।

:

steven spielbergnext movienext year in indiahollywood

loading...