''बिग बॉस 7'' की विनर और एक्ट्रेस गौहर खान ने बीते 25 दिसंबर को बॉयफ्रेंड जैद दरबार से निकाह किया। वहीं निकाह के 2 दिन बाद ही गौहर किसी शूट के लिए लखनऊ निकल गईं। हाल ही में गौहर एयरपोर्ट पर स्पॉट की गई थीं। एयरपोर्ट पर उन्हें छोड़ने जैद पहुंचे थे।
28 Dec, 2020 10:09 AMमुंबई: 'बिग बॉस 7' की विनर और एक्ट्रेस गौहर खान ने बीते 25 दिसंबर को बॉयफ्रेंड जैद दरबार से निकाह किया। वहीं निकाह के 2 दिन बाद ही गौहर किसी शूट के लिए लखनऊ निकल गईं। हाल ही में गौहर एयरपोर्ट पर स्पॉट की गई थीं। एयरपोर्ट पर उन्हें छोड़ने जैद पहुंचे थे।

वहीं लखनऊ जाते समय फ्लाइट में गौहर की मुलाकात उनके बॉयफ्रेंड कुशाल टंडन से मुलाकात हुई। कुशाल टंडन ने अचानक गौहर खान से मिलने का अनुभव शेयर किया।

कुशाल ने गौहर से मुलाकात के कई वीडियो शेयर किए हैं। इसमें दिख रहा है कि कुशाल और गौहर बराबर वाली सीट पर ही बैठे हुए हैं और दोनों काफी खुश भी नजर आ रहे हैं।
वीडियो शेयर करते हुए कुशाल टंडन ने इसे हसीन इस्तेफाक बताया है। शेयर किए वीडियो में कुशाल कहते हैं- 'दोस्तों, क्या चांस बना है। मैं अपने होम टाउन में एक शूट के लिए जा रहा हूं और देखिए मुझे फ्लाइट में अपनी एक पुरानी अच्छी दोस्त मिली, जिसकी हाल ही में शादी हुई है। वह मेरे बराबर में बैठी हैं। ये बाई चांस हुआ है कि हम दोनों मिले हैं, मैं उनका पीछा नहीं कर रहा था। शायद मुझे आपको असलियत में मुबारकबाद देनी थी। आपके लिए मैं बहुत खुश हूं। शादी मुबारक गौहर खान खाला। हाय किस्मत।' वीडियो में गौहर खान हंसते हुए नजर आ रही हैं।

बता दें कि कुशाल टंडन और गौहर खान ने एक साथ चर्चित रिऐलिटी शो 'बिग बॉस' के सीजन 7 में हिस्सा लिया था।घर से बाहर निकलने के बाद काफी दिनों तक दोनों रिलेशन में रहे लेकिन फिर किन्हीं वजहों से ये रिश्ता टूट गया। कुशाल टंडन और गौहर खान अभी भी अच्छे दोस्त हैं।